ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में माैसम तेजी से बदला है। ग्वालियर के साथ ही दतिया में भी सुबह से तेज बारिश का दाैर शुरू हाे चुका है। जिससे ठंडक भी काफी बढ़ गई है। बारिश के साथ ओले गिरने से किसानाें की चिंता काफी बढ़ गई है। दतिया के बसई एवं जिगना क्षेत्र में कई गांव में चने मटर के आकार के ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से जहां सरसों की फसल को मामूली नुकसान होने की बात किसानों ने कही है, वही मावठ की यह वर्षा कुछ फसलों के लिए काफी फायदेमंद बताई जा रही है।
बुधवार गुरुवार की रात करीब 3 बजे से बारिश का दौर शुरू हुआ। बारिश के साथ कुछ इलाकाें में चना मटर के आकार के ओले भी गिरे। ओले गिरने के कारण इन दिनों खेतों में खड़ी सरसों की फसल को भी नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी सरसों की फसल में फूल आने लगे हैं, जिस पर ओलों का असर बताया जा रहा है। वही अन्य फसलों के लिए यह बारिश अमृत के समान मानी जा रही है। लगातार बारिश एवं ठंडी हवाओं ने तापमान में गिरावट ला दी। जिसके कारण लोग ठंड में कंपकपाते नजर आए। वही बारिश और धुंध के चलते हाईवे पर वाहनों को हेडलाइट जलाकर निकलना पड़ा।
दतिया में बारिश के कारण इलाके की निचली बस्तियाें में पानी भर गया। साथ ही सड़काें पर भी पानी जमा हाे गया। जिसके कारण वाहन चालकाें काे खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। खासताैर पर जब ओलावृष्टि शुरू हुई ताे लाेग सिर छुपाने के लिए आसरा खाेजते नजर आए।