भोपाल। भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने क्षेत्रीय कार्यालयों में टेक्नीशियन के 641 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स 10 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 25 जनवरी से 5 फरवरी के परीक्षा होगी।
योग्यता: टेक्नीशियन के पदों पर 10वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं।
आयु सीमा: 10 जनवरी, 2022 तक 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
एग्जाम: कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसमें कैंडिडेट्स से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इनमें सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान से प्रश्न शामिल होंगे। इन चारों विषयों में से हर विषय में 25 अंकों के 25 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा को देने के लिए कुल 90 मिनट का समय मिलेगा। हिंदी और अंग्रेजी में परीक्षा होगी।
आवेदन शुल्क: अनारक्षित वर्ग, ओबीसी-नॉन क्रीमीलेयर, ईडब्ल्यूएस से आवेदन शुल्क 300 रुपए और परीक्षा शुल्क 700 रुपए लिया जाएगा। महिला, अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग को आवेदन शुल्क के तौर पर 300 रुपए देने होंगे। इन्हें कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा।
पदों की संख्या
कुल पद टेक्नीशियन (टी -1) – 641
जनरल-286
एससी-93
एसटी-68
ओबीसी- 133
ईडब्ल्यूएस-61
इसके लिए कैंडिडेट्स इस लिंक https://www.iari.res.in/ पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iari.res.in पर जाएं।
अब भर्ती सेल टैब पर क्लिक करें।
टेक्नीशियन (टी-1) की आवेदन विंडो पर क्लिक करें।
आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर दी गई अधिसूचना को पढ़ें।
अब आवेदन पत्र भरने के लिए पंजीकरण करें।
पंजीकरण करने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
शुल्क का भुगतान करें और आवेदन पत्र की अच्छे से जांच करें।
अब अपने आवेदन पत्र को जमा कर दें।
आवेदन पत्र को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।