आदिवासी पति-प‍त्‍नी जिंंदा जले,पुलिस मामले की जांच में जुटी

जबलपुर। जबलपुर जिले के बरगी विधानसभा क्षेत्र के चौरई गांव में देररात झोपड़ी में आ‍ग लग गई। जिससे आदिवासी दंपती की मौत हो गई। सुबह ग्रामीणों ने जब देखा तो झोपड़ी जलकर खाक हो चुकी थी। घर के आसपास बंधे करीब दो दर्जन मवेशी भी खेतों में छोड़ दिए गए थे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। बरगी विधायक संजय यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं। विधायक श्री यादव ने घटना स्‍थल की स्थिति को देखकर हत्‍या की आशंका जाहिर की है।

 

 

जानकारी के अनुसार चौरई गांव निवासी आदिवासी दंपती सुम्‍मेरीलाल कुलस्‍ते (60) और उनकी पत्‍नी सिया बाई (55) खेत में बने मकान में सो रहे थे। खेत में ही मवेशी भी पाल रखे थे। सोमवार सुबह ग्रामीणों को सुम्‍मेरीलाल की झोपड़ी बुरी तरह जली दिखी। लोगों ने नजदीक से देखा तो उन्‍हें दोनों की जली हुई लाश मिली। वहीं दूसरी ओर मवेशियों को रस्‍सी काटकर भगा दिया गया था, जिससे हत्‍या की आशंका जाहिर की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!