ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सख्ती के संकेत दिए हैं। सरकार ने बुधवार को स्कूलों में होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार को रद्द कर दिया गया है। शिवराज सिंह ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने बच्चों से कहा है कि वे घर में ही सूर्य नमस्कार करें। बता दें कि मध्यप्रदेश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 11 हजार से ज्यादा हो चुकी है, जो लगातार बढ़ती जा रही है।
जानकारी के अनुसार बात दे मंगलवार को मिली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में ग्वालियर में तीसरी लहर में पहली बार 500 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इस दिन 502 नए संक्रमित मिले हैं। भोपाल में 572 नए केस मिले हैं। वहीं, इंदौर में 1169 नए केस मिले हैँ। इसके अलावा जबलपुर में 210 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। भोपाल में विधायक रामेश्वर शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।