भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मनाए जाने वाले युवा दिवस पर घर पर ही सूर्य नमस्कार किया। इसके बाद उन्होंने प्रदेश के युवाओं के नाम एक वीडियो संदेश भी दिया। प्रतिवर्ष स्कूलों में स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि पर 12 जनवरी को होने वाला सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आज नहीं किया गया। कोरोना के बढ़ते संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी जानकारी देर शाम ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट किया की युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जन्मतिथि पर संपूर्ण मध्य प्रदेश में हम और बच्चे सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार करते हैं।
मेरे बच्चों,मैं भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करता हूं, आप भी कीजिये।
साथ ही आपसे आग्रह है कि सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के अपने वीडियो को #SuryaNamaskarInMP के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड कीजिये, मैंने कर दिया। आइये, हम सब मिलकर स्वस्थ मध्यप्रदेश बनायें। https://t.co/wUeasAtZOt
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इस बार सामूहिक सूर्य नमस्कार का कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होंने बच्चों से अपील करते हुए कहा कि मैं भी प्रतिदिन सूर्य नमस्कार और प्राणायाम करता हूं। आप भी घर पर रहकर ही सूर्य नमस्कार के साथ प्राणायाम भी करें। सूर्य नमस्कार से शरीर स्वस्थ होता है और शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह बहुत लाभप्रद है। सभी अपने सूर्य नमस्कार और प्राणायाम के वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करें। मैं भी करूंगा।
ॐ सूर्याय नमः, ॐ भानवे नमः
ॐ खगाय नमः, ॐ आदित्याय नमःआज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती #NationalYouthDay पर मैंने निवास पर सूर्य नमस्कार किया।
सूर्य नमस्कार और प्राणायाम हमें निरोगी और स्वस्थ रखते हैं तथा इससे हमारी कार्य-कुशलता में भी वृद्धि होती है। #SuryaNamaskarInMP pic.twitter.com/IfVnfqEh2r
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 12, 2022