भोपाल।प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में कोरोना के 4037 नए पॉजिटिव केस आए हैं। सर्वाधिक 1104 मरीज इंदौर में मिले हैं। भोपाल में कोरोना के 863 नए प्रकरण सामने आए हैं। जबलपुर में 277 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 17000 से ऊपर पहुंच गया है। अब प्रदेश में कोरोना के कुल 17,657 सक्रिय मामले हैं।
जानकारी के अनुसार बात दे प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान मिले संक्रमितों 80 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। प्रदेश में अब तक 227 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दर 5.16% व रिकवरी रेट 96.37% है।
गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं। अब तक 227 पुलिस के जवान संक्रमित हो चुके हैं। जेल में कैदियों से परिजन की मुलाकात पर 31 मार्च तक रोक लगाई गई है। कॉल के जरिए बात कर सकेंगे।