17.2 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

MP में कोरोना के 24 घंटे में समाने आए इतने नए मामले

Must read

भोपाल। मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को प्रदेशभर में 4755 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या का 21394 हो गई है। संक्रमण दर 4 फसदी से बढ़कर 6 फीसदी हो गई है।

 

मध्य प्रदेश में पाबंदियों के बाद भी कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी होती नजर नहीं आ रही है। गुरुवार को प्रदेशभर में 4755 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इंदौर में 1291 तो भोपाल में 1008 कोरोना संक्रमित मिले हैं। ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को ग्वालियर में 570 और जबलपुर में 349 मरीज मिले हैं। गुरुवार को मिले नए मरीज मिलने के बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 21394 हो गई है। पॉजिटिविटी दर 6 फीसदी पर पहुंच गई है।

 

 

प्रदेश के अन्य जिलों में भी हर दिन कोरोना के नए मरीज लगातार मिल रहे हैं। गुरुवार को सागर में 263, उज्जैन में 186, विदिशा में 95, शहडोल में 72, खरगौन में 68, रतलाम में 66, रीवा में 61, कटनी में 46, मुरैना में 45, खंडवा में 44, सीहोर में 40, दमोह में 41, होशंगाबाद 32, शिवपुरी में 36, रायसेन में 36, अनूपपुर में 20, अशोकनगर में 24, छतरपुर में 27, दतिया में 28, धार में 24, नरसिंहपुर में 19, निवाड़ी में 13, गुना में 13, सीधी में 12, सिंगरौली में 11, झाबुआ में 8, टीकमगढ़ में 8 और मंडला में 1 संक्रमित पाया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!