भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ओलावृष्टि के कारण खराब हुई फसलों का जायजा लेने राजगढ़ के छायन गांव पहुंचे। यहां राशन वितरण को लेकर ग्रामीणों से मिली शिकायत के बाद उन्होंने मंच से ही जिला आपूर्ति अधिकारी सुरेश वर्मा और फूड इंस्पेक्टर सुरेश गुर्जर को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिया। सीएम का ये कड़क अंदाज देख ग्रामीण खुश हो गए और उन्होंने तालियों के साथ फैसले का स्वागत किया। साथ ही शिवराज ने गड़बड़ी करने वालों के लिए चेतावनी भी जारी की। उन्होंने कहा कि मैं साफ कह रहा हूं कि गरीबों का राशन जिसने खाया उसे मैं किसी कीमत पर नही छोडूंगा।
ओले गिरने से खराब हुई फसलों को देखने पहुंचे शिवराज से कालीपीठ गांव के ग्रामीणों ने राशन वितरण में हुई धांधली को लेकर शिकायत की। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने मंच के पास खड़े कलेक्टर से कहा, ‘मुझे एक शिकायत मिली है। यह देखने की जवाबदारी किसकी है। जिनकी भी है उन्हें मैं सस्पेंड कर देता हूं। ऐसे लाेग नहीं चलेंगे। यहां की दुकानें चेक करें। कोई दुकान नहीं छूटे। पता चले कि 10 किलो की जगह 1 किलो की देकर छुट्टी पाओ।’
शिवराज बोले ‘कमिश्नर कहां हैं, वह भी आ जाएं। मैं किसी को नहीं छोडूंगा। आप यह देखिए। जो भी गड़बड़ कर रहा है उसे बिल्कुल भी नहीं छोड़ना है। यह तमाशा बिल्कुल भी नहीं चलेगा कि कोई भी खा जाए। यह इलाका मेरा गरीब इलाका है।’