भोपाल।विदिशा के लटेरी के जावती गांव में बुजुर्ग ने महज दो हजार रुपए के लिए नाली का पानी पी लिया। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। बुजुर्ग ने ऐसा सरपंच प्रतिनिधि से 2 हजार रुपए की शर्त रखी थी। शर्त जीतने के लिए उसने ऐसा किया।
जानकारी के अनुसार बात दे मामला 13 जनवरी का है। जावती गांव में सुबह करीब 10 बजे कुशवाह मोहल्ले के चौराहे से गुजरते समय गांव में रहने वाले पन्नालाल (60) का सुपारी का टुकड़ा नाली में गिर गया। उन्होंने इसे नाली से निकालकर साफ पानी से धो लिया। यह घटनाक्रम वहां मौजूद युवकों और सरपंच प्रतिनिधि उत्तम सिंह के सामने हुआ। युवकों ने पन्नालाल से इसका कारण पूछा। इस पर उन्होंने एक हजार रुपए नाली का पानी पीने का दावा किया।
इस पर युवकों और सरपंच प्रतिनिधि उत्तम सिंह ने नाली का पानी पीने पर दो हजार रुपए देने की शर्त रख दी। जोश में पन्नालाल ने भी पास ही नाली में से पानी हाथ में भरकर पी लिया। इसका वीडियो गांव के युवक ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
सरपंच प्रतिनिधि उत्तम सिंह ने बताया कि बुजुर्ग ने नाली का पानी नहीं पीया, बल्कि नाली के नजदीक स्थित ट्यूबवेल का पानी हाथ में भरकर नाली के पास लेकर गए। उसी पानी को पी लिया। बुजुर्ग ने ऐसा नाली में गिरे सुपारी को निकालने के बाद शुरू हुए मजाक के दौरान किया। बकौल सिंह, मौके पर हो रहे मजाक में वह भी शामिल थे।