भोपाल। कोरोना को देखते हुए पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूल 31 जनवरी तक बंद हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद एमपी बोर्ड के प्री-बोर्ड एग्जाम का शेड्यूल तैयार किया जाने लगा है। एग्जाम 20 जनवरी से शुरू हो सकते हैं। स्टूडेंट्स ये एग्जाम घर से ही देंगे। लोक शिक्षण संचालनालय सोमवार तक इसका शेड्यूल जारी कर सकता है। सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ स्कूल में नियमित उपस्थित रहेंगे।
इस तरह होगी परीक्षा
जनवरी में आयोजित होने वाली प्री-बोर्ड परीक्षा टेक होम के रूप होंगी।
छात्र स्कूलों से प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं लेकर घर आएंगे।
घर पर पेपर हल करने के बाद उसे तय समय पर स्कूल में जमा करना होगा।
पहली से लेकर 12वीं तक की सभी स्कूल और हॉस्टल 31 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं। स्कूलों के माध्यम से अब सिर्फ ऑनलाइन क्लास लगेंगी।
सभी शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ हर कार्य दिवस स्कूलों नियमित रूप से उपस्थित रहना होगा।
इस तरह बनेगा शेड्यूल लोक शिक्षण संचालनालय जल्द ही प्री-बोर्ड का पूरा शेड्यूल जारी कर देगा। इसमें परीक्षा के दिन और समय तय किए जाएंगे। छात्र किस तरह स्कूल से पेपर और उत्तर पुस्तिकाएं ले सकेंगे। कितने समय में उन्हें उत्तर पुस्तिका स्कूल में जमा करना होगा।
मध्यप्रदेश में पहली बार 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी में शुरू होने जा रही हैं। 10वीं के एग्जाम 18 फरवरी से 10 मार्च तक और 12वीं के 17 फरवरी से 12 मार्च तक होंगे। पेपर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। एमपी बोर्ड परीक्षा का टेबल मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जारी किया गया है। कोरोना को देखते हुए पहली बार पेपर फरवरी में शुरू हो रहे हैं।