सुसाइड नोट ने लिखा- रिटायर्ड पुलिस अफसर और उसकी बीबी 20 लाख रुपए के लिए कर रही थी ब्लैकमेल
ग्वालियर। मुरैना में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने शनिवार रात गोली मारकर खुदकुशी कर ली। मरने से पहले ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने एक सुसाइड नोट लिखा- जिसमे उसने “ग्वालियर की महिला समाजसेविका और उसके रियायर्ड पुलिस अफसर पति पर 20 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल और अपने ऊपर झूठा मामला दर्ज़ कराने का उल्लेख किया है। सुसाइड नोट और घरवालों के बयानों के आधार पर मुरैना पुलिस ने समाजसेविका और उसमें रिटायर्ड पुलिस अफसर पति पर FIR दर्ज कर ली है। गौरतलब है कि 2 दिन पहले ग्वालियर में समाज सेविका ने मृतक पर 5 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल करने की FIR दर्ज कराई थी।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने दफ्तर में गोली मारकर मौत को गले लगाया
मुरैना के सिविल लाइन थाना इलाके में रहने वाले जयभारत ट्रांसपोर्ट के संचालक सेंकी उर्फ यतेंद्र सिकरवार ने शनिवार रात खुद को गोली मार ली। अवैध पिस्टल से सेंकी ने खुद को गोली मारी, खबर लगते ही परिजन दफ्तर में पहुंचे और घायल सेंकी को लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने सेंकी को मृत घोषित कर दिया। जानकारी लगने पर मुरैना सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट और ग्वालियर के हजीरा थाना में दर्ज FIR की कॉपी बरामद मिली।
कारोबारी ने सुसाइड में लिखी ब्लैकमेलिंग की दास्तान
पुलिस को मिले सुसाइड नोट में सेंकी ने लिखा है कि मैं यतेंद्र अपने होशो हवाश में आत्महत्या कर रहा हुं, मुझे ग्वालियर निवासी रिटायर डीएसपी महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा ब्लैकमेल कर रहे थे। पूर्व डीएसपी और उनकी पत्नी कर रही थी हमारे घर वालों से परेशान किया जा रहा था, हमसे 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे ना देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी। आज इन्होंने हजीरा थाना में मेरे खिलाफ झूठा केस दर्ज़ करा ही दिया इन्होंने मुझे जलील और मेरे परिवार को बदनाम किया है जिसके कारण में आत्महत्या कर रहा हुं, मेरी आत्महत्या का कारण रिटायर्ड डीएसपी महेंद्र शर्मा और उनकी पत्नी ममता शर्मा है”- यतेंद्र सिंह सिकरवार
मुरैना सिविल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर ग्वालियर की समाजसेविका और उसके रिटायर्ड पुलिस अफसर पति पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है।
ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर ग्वालियर में दर्ज थी ब्लैकमेलिंग की FIR
ग्वालियर के बिरलानगर एक में रहने वाली समाजसेविका ने हजीरा थाना में मृतक सेंकी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। FIR में लिखा था कि सितंबर महीने में समाजसेविका की मुलाकात मुरैना निवासी शैंकी सिकरवार से हुई थी। पारिवारिक माहौल के चलते सेंकी का समाजसेविका के घर आना-जाना था। एक दिन सेंकी महिला के घर पहुंचा और मौका पाकर कमरे में चार्जिंग पर लगे उसके मोबाइल से महिला के कुछ फोटो-VIDEO अपने मोबाइल में ले लिए। कुछ दिनों बाद सेंकी ने समाजसेविका को फोन कर 5 लाख रुपए की डिमांड की। सेंकी ने धमकाते हुए कहा कि तुम्हारे कुछ फोटोग्राफ मेरे पास हैं। अगर मुझे रुपए नहीं दिए तो फोटो एडिट कर वाट्सअप और फेसबुक पर वायरल कर तुम्हें बदनाम कर दूंगा। हजीरा पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी लेकिन इसकी जानकारी लगते ही सेंकी ने खुदकुशी कर ली।