भोपाल। मध्य प्रदेश में रविवार को कोरोना के 6970 नए मामले सामने आए हैं। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कल प्रदेशभर में 77346 लोगों की जांच की गई थी। सख्त कोरोना गाइडलाइन के बाद भी प्रदेश में संक्रमण दर लगातार बढ़ रही है। शनिवार को प्रदेश में संक्रमण दर 7.78 फीसदी थी, जो कि रविवार को 9.1 फीसदी हो गई। फिलहाल रिकवरी दर 94.38 फीसदी है। रविवार को 2106 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 34973 हो गई हैं।
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राजधानी में 1398, इंदौर में 1890, ग्वालियर में 600 और जबलपुर में 593 नए संक्रमित मिले हैं। रविवार को प्रदेश में 83 पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों की संख्या 538 हो गई है। प्रदेश भर में 10 करोड़ 73 लाख से ज्यादा कोरोना डोज लगाए जा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो रविवार को इंदौर में 517, भोपाल में 463, ग्वालियर में 284 और जबलपुर में 183 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश के बड़े शहरों के साथ ही छोटो शहरों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज है। सागर में कल 2208 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 338 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं उज्जैन में 2171 लोगों की जांच में 221 नए प्रकरण सामने आए। विदिशा में 1289 लोगों की सैंपल जांच में 145 मरीज मिले, तो रीवा में 1517 लोगों की जांच में 120 संक्रमित मरीज मिले हैं। रतलाम में 1137 लोगों की जांच की गई, जिसमें 101 लोग संक्रमित मिले। छिंदवाड़ा जिले में 6 मेडिकल स्टूडेंट के संक्रमित पाए जाने के बाद परीक्षा स्थगित कर दी गई है।
आगर मालवा, सीधी और श्योपुर जिले को छोड़कर प्रदेश के 48 जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। अलीराजपुर में 59, अनूपपुर में 86, अशोकनगर में 17, बालाघाट में 29, बड़वानी में 59, बैतूल में 57, भिंड में 45, बुरहानपुर में 25, छतरपुर में 31, छिंदवाड़ा में 59, दमोह में 36, दतिया में 49, देवास में 34, धार में 78, डिंडौरी में 4, गुना में 36, हरदा में 4, होशंगाबाद में 53, झाबुआ में 67, कटनी में 1, खंडवा में 82, खरगौन में 95, मंडला में 9, मंदसौर में 4, मुरैना में 85, नरसिंहपुर में 32, नीमच में 19, निवाड़ी में 49, पन्ना में 19, रायसेन में 56, राजगढ़ में 22, सतना में 46, सीहोर में 50, सिवनी में 22, शहडोल में 79, शाजापुर में 2, शिवपुरी में 19, सिंगरौली में 16, टीकमगढ़ में 17 और उमरिया में 12 नए प्रकरण मिले हैं।