ग्वालियर । विधानसभा चुनाव उत्तरप्रदेश में हो रहे हैं। लेकिन आरपीएफ चेकिंग ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर कर रही है। खासबात यह है कि तकरीबन सभी उन ट्रेनों में आरपीएफ चेकिंग कर रही है जो आगरा या झांसी की ओर जा रही है। इसके साथ ही आरपीएफ ने सभी ट्रेनों में चौकसी भी बढ़ा दी है। चेकिंग में यात्रियों के सामान आदि की चेकिंग की जा रही है। जिससे पता चल सके कि कहीं कोई आपत्ति जनक सामग्री तो यूपी नहीं ले जा रहा है।
उत्तर प्रदेश में आचार सहिंता लागू होते ही रेलवे सुरक्षा बल ने आचार संहिता को लेकर रेल परिक्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है। ग्वालियर से आगरा व झांसी की ओर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा पर पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। वहीं यात्रियों की सुरक्षित यात्रा को लेकर आरपीएफ जांच अभियान चला रही है।
आरपीएफ उपनिरीक्षक संजय आर्या ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर रेल परिक्षेत्र एवं विभिन्न ट्रेन में चौकसी बढ़ा दी गई है। झांसी व आगरा की ओर से आने-जाने वाली ट्रेनों में चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वहीं आरपीएफ एवं रेल पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा के दौरान कोई भी संदिग्ध व्यक्ति तथा कोई समान दिखाई दे तो इसकी सूचना पुलिस को दें। जिससे उसकी चेकिंग की जा सके और जरूरत पड़ने पर आवश्यक कार्यवाई भी की जा सके।