32.3 C
Bhopal
Tuesday, March 11, 2025

MP बोर्ड 10th-12th के स्टूडेंट्स को लेकर ये बड़ी अपडेट, ऐसे होगी परीक्षा

Must read

भोपाल। मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं के प्री-बोर्ड एग्जाम घर से ही देना होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ऐलान के बाद स्कूल शिक्षा विभाग ने 20 जनवरी से इसे शुरू करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। 10वीं और 12वीं के बच्चों को स्कूल से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं मिलेंगी। घर में बैठकर परीक्षा देने के बाद तय समय पर उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल में जमा करनी होंगी। 9वीं और 11वीं क्लास के स्टूडेंट्स को अपनी होमवर्क कॉपी में प्रश्न बैंक से उत्तर हल करना होगा। उनका यही प्री-एग्जाम माना जाएगा।

 

ऐसे होगी परीक्षा

 

स्टूडेंट्स को बार-बार स्कूल ना बुलाना पड़े, इसके लिए एक साथ दो से तीन प्रश्नपत्र दिए जाएंगे।

 

अब स्टूडेंट्स अगले पेपर का प्रश्नपत्र लेने जाएंगे, तो आंसरशीट भी जमा की जाएगी।

 

10th स्टूडेंट्स को 28 जनवरी, तो 12th के बच्चों को 1 फरवरी तक आंसरशीट जमा करना जरूरी है।

 

टीचर आंसर शीट का मूल्यांकन कर 5 फरवरी तक स्टूडेंट्स की गलतियों की जानकारी देंगे।

 

प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं देने के लिए छात्रों को अलग-अलग समय पर बुलाया जाएगा।

 

अगर कोई परेशानी है तो छात्रों के अलावा पेरेंट्स को भी प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जा सकेंगी।

 

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को उनके घर के पास वाले स्कूल से संस्था प्राचार्य प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिकाएं देंगे।

 

मूल्यांकन के बाद संबंधित संस्था प्रिंसिपल को उत्तर पुस्तिकाएं भेज दी जाएंगी।

 

हॉस्टल स्कूलों के प्राचार्य वोकेशनल ट्रेड के पेपर संस्था स्तर पर तैयार कर जिले के माध्यम से संबंधित संस्था प्राचार्य को देंगे। प्रश्नपत्र पोर्टल पर जारी हो गया है।

 

कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्र शाला स्कूल बंद रहने की अवधि में प्रश्न बैंक से प्रश्न अपनी होमवर्क कॉपी में हल कर स्कूल शुरू होने पर स्कूल में जमा करेंगे। यही उनका प्री-एग्जाम माना जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!