Friday, April 18, 2025

चलती बाइक में लगी आग,पेट्रोल पंप का फायर एक्सटिंग्विशर लाकर बुझाई आग

खरगोन। खरगोन शहर के भगतसिंह चौराहे पर पेट्रोल पंप के ठीक पास एक बाइक में अचानक लग गई आग। चलती बाइक में आग लगने से बाइक सवार घबरा कर तत्काल बाइक छोड़ कूद गया। धू-धू कर जलती बाइक को पास खड़े एक युवक ने पेट्रोल पंप से फायर एक्सटिंग्विशर लाकर बुझाया।

जानकारी के अनुसार बात दे घटना करीब पौने आठ बजे की बताई जा रही है। बाइक में आग लगने से खंडवा-वडोदरा स्टेट हाईवे पर वाहन थम गए और कई लोग एकत्रित हो गए। बाइक को देख कुछ लोगों ने नगरपालिका फायर फाइटर को सूचना देते तब तक देर हो जाती। यह देख राहगीर अमजद खान ने हौंसला दिखाते हुए पास ही स्थित पेट्रोल पंप से फायर बॉटल लाकर जलती बाइक की आग बुझाई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!