भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन 10वीं और 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी। क्लास 10 के लिए एग्जाम 20 से 28 फरवरी और 12 के लिए परीक्षा 31 जनवरी तक आयोजित होगी। कोरोना महामारी के लिए परीक्षा टेक-होम मोड में आयोजित की जाएगी।
जानकारी के अनुसार बात दे छात्रों को अलग-अलग स्लॉट में स्कूलों में बुलाया जाएगा। उन्हें एग्जाम से पहले प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। छात्रों को दिए गए शेड्यूल पर घर बैठे परीक्षा देनी होगी। फिर अपनी उत्तर पुस्तिकाएं वापस स्कूलों में जमा करनी होंगी।
बता दें छात्रों को कई बार स्कूल का दौरा न करना पड़े। एक ही समय में 2-3 प्रश्न पत्र प्रदान किए जाएंगे। कक्षा 10 के छात्रों को 28 जनवरी तक अपनी उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होगी। वहीं 12 के छात्रों 1 फरवरी तक सभी उत्तर पुस्तिकाएं जमा करनी होगी।