G-LDSFEPM48Y

CMHO ने बसपन के प्यार’ गाने पर लगाए ठुमके,वीडियो वायरल

इंदौर। इंदौर सीएमएचओ का डांस करते वीडियो सामने आने के बाद बवाल हो गया है। वीडियो में CMHO डॉ. बीएस सेतिया हाथ में गिलास लेकर ‘बसपन का प्यार तेरा भूल नहीं जाना रे’ गाने की धुन पर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। यह वीडियो कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बुधवार रात सोशल मीडिया पर शेयर किया। दावा है कि वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी को कोरोना की चिंता नहीं है। वे फॉर्म हाउस में शराब पार्टी कर रहे हैं। वहीं, CMHO का कहना है कि वे शराब नहीं पीते। वो सिर्फ फैमिली कार्यक्रम था।

 

सलूजा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘जब इंदौर में दो हजार से अधिक कोरोना के केस रोज निकल रहे हैं। ऐसे में निश्चिंत होकर कोई अधिकारी कैसे इस तरह का काम कर सकता है। बगैर मास्क के, नाइट कर्फ़्यू के दौरान, शराब का गिलास हाथ में लेकर ठुमके लगा रहे यह अधिकारी शायद शिवराज सरकार की नई शराब नीति का स्वागत कर, ख़ुशी का इजहार कर रहे है सलूजा के मुताबिक उस पार्टी में मौजूद एक शख्स ने ही उन्हें यह वीडियो उपलब्ध कराया है।

 

मैं शराब नहीं पीता, शनिवार को पारिवारिक आयोजन का वीडियो’ इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए सेतिया ने कहा, ‘जो वीडियो वायरल किया गया है, वह शनिवार की पार्टी का है। मेरे बच्चे बाहर से आए थे। उसी की पार्टी रखी थी। मैं शराब नहीं पीता। यह किसी ने जानबूझकर किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!