MP में कोरोना धमाका,24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले

भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 9385 नए केस मिले हैं। भोपाल में एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा आया है। यहां 1991 केस मिले हैं। इनमें 122 बच्चे हैं। भोपाल में इसके पूर्व 28 अप्रैल 2021 को दूसरी लहर के दौरान 1853 केस सामने आए थे और तीन मौत हुई थी। इंदौर में 2838 तो ग्वालियर में 720 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ग्वालियर के केस में 89 बच्चे शामिल हैं। आगर-मालवा ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां एक भी नया केस नहीं है और न ही एक्टिव केस हैं।

 

भोपाल में एक्टिव मरीजों की संख्या 9800 से पहुंच गई है। 9665 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 128 अस्पताल में भर्ती है। अब तक 1 लाख 38 हजार 852 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 28 हजार 44 मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

ग्वालियर में गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन का बेटा कोरोना संक्रमित मिला है। JAH के 12 डॉक्टर भी संक्रमण की चपेट में आए हैं। क्राइम ब्रांच के दो जवान, SP ऑफिस में तैनात महिला कॉन्स्टेबल समेत 12 पुलिस जवान संक्रमित मिले हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!