भोपाल। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम हाउस के सामने धरने का ऐलान किया है। उनके बंगले के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। दिग्विजय ने टेम और सुठालिया बांध मुद्दे पर बात करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर समय मांगा था। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से उन्हें सीएम से मुलाकात के लिए 21 जनवरी को सवा 11 बजे का समय निर्धारित किए जाने की सूचना दी गई थी, जिसे गुरुवार को निरस्त कर दिया गया। इसे लेकर दिग्विजय ने धरना देने का ऐलान किया है। अब मुख्यमंत्री शिवराज ने दिग्विजय को 23 जनवरी दोपहर 12 बजे मुलाकात का समय दिया है।
दिग्विजय ने एक बयान जारी कर कहा था कि मुख्यमंत्री के पास किसानों और राज्यसभा सदस्य से मिलने के लिए समय नहीं है। मैं निर्धारित समय पर ही जाऊंगा, यदि वे नहीं मिले, तो कोई ऐतराज नहीं। मैं वहीं बैठूंगा। मुझे गिरफ्तार करना है, तो कर लीजिए, लेकिन यह बर्ताव भारी पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि किसानों की समस्या से अवगत कराने के लिए कोविड प्रोटोकाॅल के तहत छोटे प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलने का समय देने पर निर्णय लें।
राजगढ़ की सुठालिया, भोपाल और विदिशा जिले की सीमा टेम सिंचाई परियोजना से डूब में आने वाले गांव और विस्थापितों के मुआवजा को लेकर सियासत होने लगी है। दोनों परियोजना से पांच हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि डूब में आ रही है। डेढ़ हजार से ज्यादा परिवार विस्थापित होंगे। सरकार इन्हें कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार मुआवजा दे रही है। प्रभावित इसे कम बताकर विरोध कर रहे हैं।इनके समर्थन में दिग्विजय सिंह भी आ गए हैं।