17.8 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

देखिए VEDIO : पीएम की अपील का मंत्री ही उड़ा रहे मखौल, सड़क पर मास्क फेंक कर चल दी इमरती देवी

Must read

दतिया। कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पीएम मोदी देश की जनता मास्क लगाने लिए हाथ जोड़कर जनता से अपील कर रहे हैं, लेकिन पीएम की अपील को उनकी ही पार्टी के मंत्री हवा में उड़ा रहे हैं। दतिया से बिना मास्क के गुजर रही इमरती देवी को कुछ युवाओं ने मास्क पहनने के लिए दिया, लेकिन इमरती देवी मास्क पहनने की बजाए सड़क पर फेंक दिया। इमरती देवी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इमरती के इस बर्ताव से जहां विपक्ष उनपर निशाना साध रहा हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

 

जागरूक युवाओं ने दिया मास्क, मंत्री ने मास्क सड़क पर फेंका

 

मध्य प्रदेश में मंत्री का दर्जा प्राप्त इमरती देवी शायद पीएम नरेंद्र मोदी की अपील से इत्तेफ़ाक नही रखती है। जी हां इसकी बानगी दतिया में देखने को मिली। जब इमरती देवी कार से दतिया से ग्वालियर की ओर आ रही थी,।उसी दौरान सड़क पर आम आदमी पार्टी के युवाओं की टोली बिना मास्क वालों को फ्री में मास्क बांट रही थी। इमरती देवी की गाड़ी जब यहां से गुजरी तो इन युवाओं ने गाड़ी को रोककर इमरती देवी को मास्क दिया और उनसे मास्क पहनने की अपील की। इमरती देवी ने मास्क तो ले लिया लेकिन अगले ही पल उस मास्क को चलती गाड़ी से बाहर फेंक दिया।

 

विपक्ष के निशाने पर इमरती, जनता कर रही ट्रोल

 

 

मास्क ना लगाकर गाड़ी के बाहर फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद इमरती देवी को लोगों ने ट्रोल कर रहे हैं। इमरती देवी का मास्क सड़क पर फेंकते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेज़ी से वायरल हो रहा है, कांग्रेस ने जहां निशाना साधते हुए कहा कि पीएम की अपील का असर जब उनकी ही पार्टी के मंत्रियों पर नहीं हो रहा है। तो वहीं सोशल मीडिया पर आम लोग भी इमरती देवी को आड़े हाथ लेते हुए कोविड-19 का पालन करने की नसीहत दे रहे हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!