भोपाल। बीते 24 घंटों के दौरान हुई बारिश से मध्यप्रदेश तरबतर हो गया। कुछ इलाकों को छोड़कर लगभग हर हिस्से में बारिश हुई है। रविवार को भी कुछ इलाकों में बारिश का अलर्ट है। इसके साथ ही सोमवार से ठंड लौट आएगी। मौसम वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह के अनुसार 24 जनवरी से 28 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि, अगले दो हफ्तों तक अब बारिश नहीं होगी। इस दौरान कड़ाके की सर्दी पड़ेगी, साथ ही फिर कोहरा भी छाएगा। फरवरी के दूसरे और तीसरे सप्ताह में बारिश होने और ओले गिरने की आशंका है। बादल छाने से रात का पारा एक बार फिर चढ़ गया। कहीं-कहीं तो यह 15 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गए।
भिंड, धार, रायसेन, अलीराजपुर, बड़वानी, रतलाम, शाजापुर, भोपाल, खरगोन, हरदा, उज्जैन, शिवपुरी, सीहोर, ग्वालियर, होशंगाबाद, इंदौर, दतिया, झाबुआ, महेश्वर, पचमढ़ी, कटनी, रीवा, पन्ना, सिवनी, सीधी, शहडोल, सागर, जबलपुर, अनूपपुर, दमोह, नरसिंहपुर, मंडला, उमरिया, सिंगरौली, सतना, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, छतरपुर, बालाघाट और निवाड़ी में कहीं-कहीं बारिश हुई। कुछ इलाकों में तो करीब 1 इंच तक पानी गिरा।
कोहरे के कारण 50 मीटर तक देख पाना मुश्किल हुआ
शहडोल, जबलपुर और ग्वालियर संभागों में कोहरे के कारण 50 मीटर दूर तक देखना मुश्किल हो रहा था। दतिया, उमरिया, मंडला और खजुराहो में भी घना कोहरा रहा।
अगले 24 घंटे के दौरान यहां रहेगा कोहरा
अगले 24 घंटे के दौरान रीवा, सागर, जबलपुर, ग्वालियर, चंबल, भोपाल, शहडोल, इंदौर और उज्जैन संभागों में कहीं-कहीं मध्यम से घना कोहरा छा सकता है।
अगले 24 घंटे के दौरान शहडोल, रीवा, मंडला, बालाघाट, सागर, सिवनी, मुरैना, भिंड और दतिया में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।