ग्वालियर। सुपर स्टार सलमान खान ने ग्वालियर के जिस सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की उस सिंधिया स्कूल में कोरोना की तीसरी लहर का असर नज़र आ रहा है। सिंधिया में रविवार को 39 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले, सिंधिया स्कूल में बीते एक सप्ताह में 127 कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।
“द सिंधिया स्कूल” में कोरोना का साया
ग्वालियर के ऐतिहासिक किले पर स्थित “द सिंधिया स्कूल” देश के मशहूर स्कूलों में शुमार है।अपनी पढाई के लिए मशहूर “द सिंधिया स्कूल” इन दिनों कोरोना की वजह से सुर्खियों में है। कोरोना की तीसरी लहर में सिंधिया स्कूल के कर्मचारी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। रविवार को “द सिंधिया स्कूल” के 39 कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले। बीते एक सप्ताह के अंदर “द सिंधिया स्कूल” में 127 कर्मचारी पॉजिटिव मिल चुके हैं। सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में रखा गया है।
सलमान खान सहित कई मशहूर हस्तियों ने “द सिंधिया स्कूल” में की पढ़ाई
ग्वालियर किले पर सन 1897 में स्थापित “द सिंधिया स्कूल” देश ही नही दुनियाभर में मशहूर है। स्कूल ने देश को कई बड़े नेता, सेना के लिए जनरल, उद्योगपति और फिल्म अभिनेता दिए हैं। सूरज बड़जात्या, नितिन मुकेश, अनुराग कश्यप, अली असगर, सुनील भारती मित्तल और मुकेश अंबानी यहां पढ़ाई कर चुके हैं। सुपर स्टार सलमान खान, अरबाज खान ने यहां पढाई की है। सलमान ने सन 1977 से 1979 तक तीन साल सिंधिया स्कूल में पढाई की थी। सलमान अरबाज सिंधिया स्कूल के राणोजी हाउस में रहते थे।