भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा ने कहा भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस को खत्म करने की सुपारी ले रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिग्विजय सिंह की मुलाकात में पूर्व सीएम कमल नाथ का जान दोनों की मित्रता पर प्रश्नचिन्ह लगा देता है। वास्तव में दिग्विजय सिंह और कमल नाथ एक दूसरे पर भरोसा नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी की शिकायत के बाद यूनिहोम्स प्रोजेक्ट के डायरेक्टर और बिल्डर सुमित खनेजा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रदेश में ऐसे कालोनाइजर जो कि लोगों के साथ धोखाधड़ी कर उनके पैसे नहीं लौटा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने भाजपा से गठबंधन को 25 साल की बर्बादी बताकर आदरणीय बाला साहेब के ही निर्णय को चुनौती दी है। सत्ता के मोह में शिव सेना आज जिस तरह देश तोड़ने और तुष्टिकरण को बढ़ावा देने वाली शक्तियों की गोद में जा बैठी है, उससे निश्चित ही बाला साहेब की आत्मा जार-जार रो रही होगी। उत्तर प्रदेश चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्य नाथ की आंधी से सपा को ‘सफा’ करने की तैयारी है। इसी सफाए के डर से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब सेफ सीट तलाश रहे हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,550 नए केस आए हैं, जबकि 7822 लोग ठीक हुए हैं। वर्तमान में संक्रमण दर 13.09% और एक्टिव केस की संख्या 69,893 है। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 90.81% है। पिछले 24 घंटे में 80,876 टेस्ट हुए हैं।