ग्वालियर। ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट दाे दिवस के प्रवास पर मंगलवार को ग्वालियर आए। सबसे पहले वह कोविड कंट्रोल को लेकर बैठक लेंगे, जिसमें समीक्षा होगी और अफसरों से कोरोना नियंत्रण के लिए अभी तक किए गए उपाय के बारे में सवाल किए जाएंगे। इसके बाद भितरवार डबरा में ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों को लेकर सर्वे का क्या हुआ, कितना मुआवजा दिया जाएगा, यह सब पूछा जाएगा।
जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट मंगलवार को ग्वालियर के दो दिवसीय प्रवास पर आए हैं। वह सुबह 7.45 बजे रेलमार्ग से ग्वालियर पहुंचे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री सुबह 8.30 बजे मुरार सर्किट हाउस से दतिया के लिये रवाना हुए। दतिया में माँ पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने के बाद सुबह 11 बजे वापस ग्वालियर पहुंचेंगे। श्री सिलावट इसके बाद कंट्रोल्र एण्ड कमाण्ड सेंटर मोतीमहल पहुंचकर संबंधित अधिकारियों की बैठक में कोविड की समीक्षा करेंगे। इसी कड़ी में दोपहर 12.15 बजे यहीं पर ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति और राहत वितरण की समीक्षा करेंगे।
प्रभारी मंत्री 26 जनवरी को सुबह 9 बजे एसएएफ मैदान कम्पू पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। दोपहर 3.55 बजे विमानतल पहुंचकर फ्लाइट से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे। प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन के अधिकारियों ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए हैं कि सभी अधिकारी अपनी पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहें। विशेषकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कहा है कि कोरोना संक्रमण से लेकर व्यवस्थाएं और पूरे टीकाकरण की जानकारी की प्रजेंटेशन तैयार करें।