ग्वालियर। गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर में रहने वाली नेशनल क्रिकेटर अनुष्का शर्मा को सम्मानित करने उनके घर पहुंचे थे। अनुष्का को सम्मानित करने के बाद मंत्री सिलावट ने पूछा” बेटी मुझे पहचानती हो मैं कौन हूं..? ये सुनकर अनुष्का ने गर्दन हिलाते हुए कहा “नहीं सर”। ये सुनकर मंत्री सिलावट एक पल ठिठक गए, लेकिन अगले ही पल उन्होंने कहा- “यही असली खिलाड़ी की पहचान है कि उनका ध्यान सिर्फ अपने खेल पर रहता है, राजनीति से उनका कोई वास्ता नहीं होता है”। सिलावट ने कहा कि अनुष्का हमारी शान है, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी।
क्रिकेटर ने मंत्री को नही पहचाना- मंत्री बोले यही है सच्चे खिलाड़ी की पहचान
प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने गणतंत्र दिवस पर नेशनल क्रिकेटर मध्यप्रदेश अंडर-19 टीम की कप्तान अनुष्का शर्मा को घर जाकर सम्मानित किया। मंत्री सिलावट अनुष्का शर्मा के घर पहुंचे, और उनको शॉल श्रीफल देकर सम्मानित किया, सिलावट ने अनुष्का को शुभकामनाएं दी। सम्मानित करने के बाद तुलसी सिलावट ने अनुष्का से पूछा “बिटिया मैं कौन हूं, मुझे पहचानती हो”..? इस पर अनुष्का ने सिर हिलाते हुए कहा- नही सर। इस सुनकर प्रभारी मंत्री एक पल ठिठक गए, फिर मंत्री ने कहा- कि वास्तव में अनुष्का खेल के प्रति समर्पित है वो अपने खेल पर ही ध्यान देती है। बड़े खिलाड़ियों की यही पहचान है उन्हें राजनीति से कोई मतलब ही नही। मंत्री सिलावट ने कहा कि अनुष्का मध्यप्रदेश और देश की शान है।
MP और INDIA B टीम की कप्तान है नेशनल क्रिकेटर अनुष्का
आपको बतादें कि अनुष्का शर्मा MP के साथ ही भारतीय अंडर-19 गर्ल्स वन-डे चैलेंजर ट्रॉफी में INDIA-B की कप्तान हैं, अनुष्का शर्मा की कप्तानी INDIA-B ने पिछले साल चैलेंजर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ओपनर बल्लेबाज़ी करने वाली अनुष्का ऑल राउंडर के तौर पर खेलती है, अनुष्का जल्द ही भारतीय टीम में खेलती नज़र आएगी। अनुष्का का कहना है कि वो भारतीय टीम में ज्यादा से ज्यादा योगदान देना चाहती है।