G-LDSFEPM48Y

25 लाख लूट मामले: लुटेरों के नाम आए सामने,सीएम ने दिए थे ये निर्देश

ग्वालियर। किलागेट सराफा बाजार के आभूषण कारोबारी शैलेंद्र गोयल से 25 लाख रुपये के लगभग की कीमत के गहने लूटने वाले बदमाशों के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। फुटेज में बदमाश व्यापारी का सराफा बाजार से ही पीछा करते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस फुटेज से लुटेरों की पहचान करने में जुट गई है। दो दिन की पड़ताल में संदेहियों के नाम भी पुलिस के सामने आ गए हैं। पड़ाव थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम इनकी भी तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है किजल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

 

 

प्रेमनगर श्रुति इंक्लेव निवासी शैलेंद्र गोयल का किलागेट सराफा बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों का कारोबार है। रविवार की रात को व्यापारी दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था। चोरी के डर से व्यापारी प्रतिदिन बिक्री के लिए रखे गए सोने के गहने बैग में रखकर घर ले आते थे। इस बात की जानकारी किसी तरीके से लुटेरों तक पहुंच गई। सेवानगर कब्रिस्तान के पास लुटेरे व्यापारी को बाइक से गिराकर 500 ग्राम सोने के गहने लूटकर ले गए। लूट की वारदात के बाद पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए रात और दिन एक किए हुए है, क्योंकिइस लूट की घटना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गंभीरता से लिया है। इसके अलावा चैंबर आफ कामर्स भी लूट की घटना को लेकर आक्रोश जता चुका है।

 

पुलिस लूट की वारदात के बाद से ही बदमाशों की पहचान करने के लिए व्यापारी के प्रतिष्ठान से लेकर फूलबाग तक के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही थी। क्योंकियह तय है किलुटेरे व्यापारी के पीछे दुकान से लगे हैं। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार तीन लुटेरे फूलबाग की तरफ भागे हैं और एक्टिवा सवार बदमाश यू-टर्न लेकर वापस किलागेट चौराहे की तरफ भागे थे। पुलिस को व्यापारी के पीछे से आते हुए बदमाशों के फुटेज मिल गए हैं। पुलिस अब इन फुटेज से लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

सीएम ने भी पूछा था घटना को लेकर,25 लाख की लूट को लेकर दो दिन पहले जिले के भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी अफसरों से जानकारी ली थी और लुटेरों का पता लगाने के साथ साथ इस तरह की वारदातों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!