ग्वालियर। ग्वालियर के इंटक मैदान में बनाए गए हाकर्स जोन में जाने का विराेध कर रहे सब्जी काराेबारी बीते राेज कंट्राेल एंड कमांड सेंटर के बाहर धरना दे रहे थे। जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का काफिला वहां से गुजरा ताे लाेगाें ने काफिले काे राेक लिया। इसके बाद सिंधिया ने वहीं जमीन पर बैठकर सब्जी काराेबारियाें की समस्याओं काे सुना। इस दाैरान जब एक वृद्ध महिला ने अपनी झाेली फैलाकर गुहार लगाई ताे उन्हाेंने आश्वासन दिया कि उनके साथ कोई जबर्दस्ती नहीं की जाएगी। साथ ही सात दिन में प्रशासन उनकी समस्याओं को हल कर देगा। उधर इस आश्वासन के बाद प्रशासन की परेशानी जरूर बढ़ गई है, क्योंकि प्रशासन लगातार हाकर्स जोन के बाहर ठेला लगा रहे लोगों पर सख्ती कर रहा है। साथ ही ठेलेवालों का सामान एवं तराजू आदि जप्त कर रहा है। वहीं इस आश्वासन के बाद प्रशासन अब बैकफुट पर आ जाएगा, साथ ही कार्रवाई भी ठंडी पड़ जाएगी।
गुरुवार को इंटक मैदान स्थित हाकर्स जोन में जबरन सब्जी कारोबारियों को भेजने के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा एवं सब्जी कारोबारियों ने मोतीमहल कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के बाहर धरना दिया। कंट्रोल कमांड सेंटर से बाहर निकल रहे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नारेबाजी सुनकर लोगों के पास गए और वहीं जमीन पर बैठ गए। जमीन पर बैठकर उन्होंने पूरा घटनाक्रम सुना।
इसी दौरान एक वृद्ध महिला ने अपनी झोली फैला दी। महिला ने कहा कि प्रशासन जबरन उन्हे हाकर्स जोन में भेज रहा है। हमें वहां पर नहीं जाना है, हम वर्षाें से पुरानी सब्जी मंडी में कारोबार कर रहे हैं। वहीं प्रशासन से पूर्व में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ही सड़कों से ठेले हटाने के लिए कहा था। ऐसे में अब प्रशासन उलझन में है कि वह कार्रवाई करें या फिर शांत हो जाए।