19.1 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

सीएम शिवराज ने दी बड़ी सौगात,सभा को संबोधित कर कही ऐसी बात

Must read

सीहोर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर के शाहगंज कस्‍बे में पहुंचे और 36 करोड़ 21 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी और सांसद रमाकांत भार्गव भी उनके साथ उपस्थित थे। सीएम ने यहां पहुंचते ही सबसे पहले कन्या पूजन किया और उसके बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को राशि वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण, शिलान्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीएम ने यहां पर प्रधानमंत्री आवास योजना के 797 हितग्राहियों को 7.97 करोड़ रुपए की प्रथम किस्‍त का वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से किया और कार्यक्रम स्‍थल पर मौजूद जनसमुदाय को संबोधित किया।

 

सीएम शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से बचाव का उपाय टीकाकरण है। वैक्सीन के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद देता हूं। हमारे नर्सिंग स्टाफ, आशा बहनें, आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खेतों में जाकर और पहाड़ों पर चढ़कर भी वैक्सीन लगाने का कार्य किया है। मैं उनके प्रयासों की सराहना करता हूं। आज मध्यप्रदेश हिन्दुस्तान का ऐसा राज्य है, जहां 98 प्रतिशत पात्र नागरिकों को कोरोना रोधी वैक्सीन लग चुकी हैं। जिनकी 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र है, जिन्हें शुगर है, ब्लड प्रेशर की दिक्कत है, हार्ट की बीमारी है। ऐसे लोग तीसरा डोज़ भी लगवा लें। मैं इंतजाम कर दूंगा

 

सीएम ने शाहगंजवासियों से स्‍वच्‍छता की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता के मामले में यहां कोई कसर मत रखना। शाहगंज को स्वच्छता के मामले में नंबर वन बना दो। शाहगंज के लिए आगे की योजनाएं भी तैयार हैं। शाहगंज के जितने भी निवासी हैं, जिनके पास प्लाट था। अब उस प्लॉट पर पट्टा देकर आपको उसका पूरा मालिक बनाया जाएगा और स्वामित्व योजना के अंतर्गत हर गांव का सर्वे करके, जहां रहने का अधिकार है, उसका स्वामित्व का अधिकार दिया जाएगा, ताकि आपको खेत गिरवी न रखना पड़े। बीमारी को देखते हुए यहां के अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। एक बात मैं आपसे कहना चाहता हूं कि जैसा शाहगंज का विकास हुआ है, उसी तरह हर गांव का मास्टर प्लान बनाकर विकास के सभी आवश्यक कार्य किए जाएंगे! पीने के लिए नर्मदा मैया का पानी टोंटी वाले नल लगाकर घर-घर पहुंचाया गया है। कहीं-कहीं कुछ मोहल्ले, घर छूट गए हैं, वहां भी नर्मदा जी का पानी पहुंचाने के निर्देश दे दिए हैं। गांव में मास्टर प्लान के अंतर्गत सामुदायिक भवन,आँगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र जैसे निर्माण कराए जाएंगे। स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतिस्पर्धा में अब गांव को भी शामिल किया जाएगा। हमारे प्रयास ऐसे हों कि हमारा गांव की पहचान पूरे देश में हो जाए। गांव वाले मिलें, बैठें और इस पर विचार करें। मेरा एक आग्रह और है कि हम वर्ष में एक दिन अपने गांव का जन्मदिन मनाएं और गांव से बाहर रहने वाले लोग भी इस दिन यहां आकर गांव के विकास के लिए आवश्यक कार्यों की रूपरेखा तैयार करें और इसमें अपना आवश्यक योगदान दें। मेरे गांव जैत का जन्मदिन नर्मदा जयंती के दिन मनाने का निर्णय लिया गया है। इस दिन मैं भी अपने गांव आऊंगा और यहां के विकास में हरसंभव सहयोग प्रदान करूंगा।

 

 

इससे पूर्व सीएम शिवराज शाहगंज के अंबेडकर नगर में अहिरवार समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में सम्मलित हुए। यहां सीएम श्री चौहान का भव्य स्वागत किया। सीएम चौहान ने अहिरवार समाज के साथ अपने विचार भी साझा किए।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!