भोपाल। भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक अब एक की जगह दो फरवरी को होगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक फरवरी को चुनाव प्रचार के लिए गोवा जाने की वजह से बैठक एक दिन आगे बढ़ाई गई है। सभी विधायकों को भाजपा विधायक दल और मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से सूचना भी दे दी गई है।
आमतौर पर विधायक दल की बैठक विधानसभा सत्र प्रारंभ होने के एक दिन पहले होती है लेकिन इस बार बजट में विधायकों के सुझावों को शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री सबसे बात करना चाहते हैं।मुख्यमंत्री सचिवालय ने पार्टी के सभी विधायकों से उनके क्षेत्र में 15 करोड़ रुपये तक के कामों की सूची मांगी है। इन कामों को विभागों के बजट प्रस्तावों में शामिल कराया जाएगा। अधिकांश विधायकों ने क्षेत्र की प्राथमिकता के अनुसार प्रस्ताव भी भेज दिए हैं।
इनमें सड़क, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, खेल मैदान, पुलिया जैसे काम अधिक प्रस्तावित किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इसके अलावा मुख्यमंत्री सचिवालय कुछ योजनाओं को लेकर भी प्रस्ताव तैयार करा रहा है कि उनका लाभ अधिकांश निर्वाचन क्षेत्रों को मिल जाए। इसमें कृषि, सिंचाई, ऊर्जा, नगरीय विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, अनुसूचित जाति-जनजाति विभाग की योजनाएं प्रमुख रूप से शामिल हैं।