भोपाल। कॉन्टैक्टलेस टिकटिंग योजना के तहत 2 रूटों पर 9 लो फ्लोर बसों का संचालन कल से किया जा रहा है। बसों में यात्रियों की संख्या में वृद्धि करने और संक्रमण से बचने के लिए विभाग ने यह योजना शुरू की है। इसमें यात्री 10 रुपए का सुपर सेवर प्लान लेकर 1 दिन में 4 ट्रिप पर सफर कर सकते है। बीसीसीएल पहले चरण में बैरागढ़ चीचली से चिरायु अस्पताल सीहोर नाका बाया वल्लभ भवन रूट पर तीन बसें चलाएगा। इन रूटों पर बसें चलाने के बाद बीसीसीएल अन्य रूटों पर जल्द ही बस सेवाएं शुरू कर सकेगा।
बीसीसीएल ने इस योजना के तहत कार्ड पर ऑफर शुरू किए हैं। इसमें 100 रुपए की रिचार्ज पर पूरा बैलेंस मिलने के साथ ही 50 रुपए कार्ड फीस की छूट रहेगी। फ्लेक्सिबल रिचार्ज ऑफर के तहत 50 का कार्ड 20 रुपए में बनेगा। फुल रिचार्ज ऑफर में किसी भी प्रकार के रिचार्ज पर फुल बैलेंस मिलेगा। सुपर सेवर प्लान के तहत यात्री द्वारा चुने गए रूट पर 10 रुपए का बैलेंस दिया जाएगा। इसमें यात्री 1 दिन में चार ट्रिप पर यात्रा कर सकेगा।