ग्वालियर। ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने नशेड़ियों में मगर के नाम से कुख्यात स्मैक तस्कर अनीश खान उर्फ “मगर” को दबोचने में कामयाबी हासिल की है। मुखबिर से मिली खबर के आधार पर क्राइम ब्रांच ने मगर को 40 लाख रुपए कीमत की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अनीस उर्फ मगर UP के मैनपुरी से स्मैक लेकर ग्वालियर में सप्लाय करता था, इसका पूरा खानदान नशे और सट्टे के कारोबार में लिप्त रहा है।
UP से स्मैक लेकर आया मगर गिरफ्त में
मंगलवार को ग्वालियर के SSP अमित सांघी को मुखबिर से खबर मिली थी कि एक तस्कर मैनपुरी से स्मैक की बड़ी खेप लेकर ग्वालियर आ रहा है। मुखबिर ने बताया कि मंगलवार शाम इंदरगंज इलाके में मोटे महादेव मंदिर के पास स्मैक की डील होगी है। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच ASP राजेश दंडौतिया ने क्राइम ब्रांच और इंदरगंज थाना पुलिस को स्मैक तस्कर को दबोचने के लिए भेजा। इंदरगंज थाना प्रभारी मिर्जा आसिफ बेग और क्राइम ब्रांच टीआई डीपी गुप्ता ने अलग-अलग टीमें बनाकर मोटे महादेव मंदिर के पास घेराबंदी कर दी। तभी एक युवक मुखबिर के बताए हुलिया जैसा वहां आया। जिस पर पुलिस ने उसे पहचान करने के बाद हिरासत में ले लिया। पुलिस गिरफ्त में आया तस्कर का नाम अनीश खान उर्फ मगर था।
पूरा खानदान नशे के कारोबार में लगा
पुलिस गिरफ्त में आया अनीश उरग मगर का पूरा खानदान नशे के करोबार में लिप्त रहा है। गेंडे वाली सड़क पर रहने वाले अनीश के पिता बहादुर खान भी स्मैक किंग के रूप में कुख्यात है। तलाशी में अनीश के पास एक पॉलीथिन में 370 ग्राम स्मैक मिली है। बरामद हुई स्मैक की कीमत लगभग 40 लाख रुपए बताई गई है। पुलिस स्मैक नेटवर्क का पता लगाने के लिए अनीश से पूछताछ कर रही है।