21.3 C
Bhopal
Monday, November 18, 2024

पीएम मोदी से शिवराज सरकार ने मांगी ये बड़ी सौगात

Must read

इंदौर। मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि इंदौर में कचरे से CNG बनाने का प्लांट पूरा हो गया है। यह अपने आप में पर्यावरण बचाने का इंदौर का अद्भुत प्रयास है। प्लांट में जो CNG बनेगी उसका हम सिटी बस में उपयोग करेंगे जिससे प्रदूषण कम होगा। वे वर्चुअली इसका लोकार्पण करें। केन व बेतवा नदी जोड़ने के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी है। इसमें 44 हजार करोड़ रु. खर्च होंगे और मप्र व उप्र के बुंदेलखंड की जनता के तकदीर व तस्वीर बदल जाएगी। प्रधानमंत्री से इसका भी भूमि पूजन का आग्रह किया है।

 

यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरुवार को इंदौर में कही। उन्होंने कहा कि मेरी प्रधानमंत्री से कई विषयों पर चर्चा हुई है जिसमें एक प्राकृतिक खेती है। केमिकल व फर्टिलाइजर के कारण मुनष्य का स्वास्थ्य खराब हो रहा है और कई तरह की बीमारियां हो रही है। धरती का स्वास्थ्य भी बिगड़ रहा है। जैसे गंगाजी के लिए तय किया गया है कि वहां तटों प्राकृतिक खेती होगी। मप्र में हमने फैसला किया है कि नर्मदा के तटों पर 5 किमी के दाएं-बाएं प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को प्रोत्साहित करेंगे। मैंने व मंत्रिमंडल साथियों ने जिनके पास खेती की जमीन है, उसकी एक चौथाई में हम भी प्राकृितक खेती करेंगे और इसके लाभ से बाकी किसानों को अवगत कराएंगे।

 

उन्होंने कहा कि स्टार्टअप में बच्चे बेहतर काम कर रहे हैं। 5 फरवरी को मैं फिर मप्र के हजारों बच्चों से जुड रहा हूं। स्टार्टअप की नई नीति के साथ मैंने प्रधानमंत्री से बात की है। हमने संकल्प लिया है कि अगले सत्र से एक मेडिकल कॉलेज तथा एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हिन्दी में पढ़ाई होगी। निज भाषा की उन्नति के लिए भी प्रधानमंत्री से बात की है जिस पर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की। महाकाल मंदिर के परिसर का जो विस्तार चल रहा है, मैंने उसका प्रेजेंटेशन देखा था, अभी काम में दो महीने और लगेंगे। फिर दूसरे चरण का काम का शुरू करेंगे। मैंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे प्रथम चरण का लोर्कापित करने के लिए भी समय दे।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!