ग्वालियर। ग्वालियर के किला रोड पर 12 दिन पहले हुई सराफा कारोबारी से 450 ग्राम सोने की लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। लूट को ग्वालियर, मुैरना और दतिया सहित छह बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिसमें ग्वालियर के दोनों बदमाशाों को पुलिस ने दबोच लिया है। अभी गिरोह का मास्टरमाइंड सहित चार बदमाश पुलिस के हाथ नहीं आ सके है। पूछताछ में इन बदमाशों से खुलासा हुआ कि रैकी के बाद लूट को अंजाम दिया गया। इसके बाद मुरैना की डांग में लूटे गए माले का हिस्सा बांट हुआ। पुलिस को इनसे अभी 100 ग्राम सोना और 700 ग्राम चॉदी बरामद हुई है। जिसकी कीमत 4 लाख 30 हजार रुपए बताई जाती है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त बाइक और 315 बोर का कट्टा भी मिला।
जानकारी के अनुसार बात दे आईजी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि विगत 23 जनवरी को सराफा कारोबारी शैलेन्द्र गोयल से सोना लूट की वारदात हुई थी। इसके बाद टीआई दामोदर गुप्ता और विवेक अष्ठाना के नेत्तव में क्राइम ब्रांच और थानों की टीम बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी हुई थी। सराफा कारोबारी की दुकान से लेकर घटनास्थल तक के CCTV कैमरे खंगाले गए तो कुछ संदेही नजर आ गए। इसी दौरान मुखबिर से पता चला कि संदेही बदमाश जलालपुर तिराहे पर देखे गए है। इस पर क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिसौदिया, सहायक उपनिरीक्षक राजीव सौलंकी, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो बाइक पर दोनों संदेही दिखाइे दे गए। पुलिस को देखकर उन बदमाशों ने दौड़ लगा दी।
लेकिन पुलिस टीम ने पीछा कर उन्हे दबोच लिया। पूछताछ की तो एक ने अपना नाम अंकित जादौन दूसरे ने विवेक गौर बताया। थाने लाकर सख्ती की गई तो लूट का सारा राज उगल दिया। इन्होंने बताया कि इनके साथ चार साथी और थे। जिसमें मुरैना का धीरू मावई, सोनू मावई, शील नगर का रामू पाठक, और दतिया का शैलेन्द्र गुर्जर भी शामिल है। इन बदमाशोंं की निशानदेही पर एक बदमाश के आनंद नगर स्थित घर से 3 सोने की चूडी, एक चेन, तीन अंगुठी, दो जोडी झुमकी सहित करीब 80 ग्राम सोने के जेवरात के अलावा एक 315 बोर का कट्टा भी मिला। जबकि दूसरे बदमाश के घर से 20 ग्राम सोने के जेवर और 700 ग्राम चांदी बरामद हुई।
दो बदमाशों से 3 सोने की चूंडी, एक चेन मय पेंडल, 3 अंगुठी, दो जोडी झुमकी, दो सोने के पेंडल, मंगलसूत्र और चांदी में चांदी की करधोनी, ब्रेसलेट, कड़ा चांदी का कुल 100 ग्राम सोना मिला। इसके अलावा 700 ग्राम चांदी मिली।