भोपाल। प्रदेश में गुरुवार को भोपाल में सबसे ज्यादा 1288 और इंदौर में 892 नए मरीज मिले हैं। राहत की बात यह है कि 8451 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक प्रदेश में 9 लाख 95 हजार लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 9 लाख 33 हजार ठीक भी हो चुके हैं। गरुवार को प्रदेश में 9 मौतों में इंदौर में सबसे ज्यादा 3, भोपाल में 2 और जबलपुर, सागर, हरदा, धार में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है। कोरोना से अब तक 10 हजार 648 जान जा चुकी है।
भोपाल में 1288, इंदौर 892, जबलपुर 446, ग्वालियर 129, छतरपुर 119, दमोह 108, धार 130, ग्वालियर 129, होशंगाबाद 165, खरगौन 115, रायसेन 134, राजगढ़ 108, सागर 186, सीहोर 171, सिवनी 155, शिवपुरी 120, उज्जैन 150, विदिशा 132 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं।
तीसरी लहर में कोरोना से 100 से ज्यादा मौते हो चुकी हैं। प्रदेश में पिछले चार दिनों में 30 मौते हो चुकी हैं। गुरुवार को 9, बुधवार को 9, मंगलवार को 6, सोमवार को 6 मौत रिपोर्ट दर्ज हुई हैं। इन चार दिनों में इंदौर में सबसे ज्यादा 13 मौत रिपोर्ट हुई हैं।