भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से घट रहे हैं, लेकिन मौत के आकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं। प्रदेशभर में 24 घंटे में 5533 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, 8 लोगों की मौत रिपोर्ट हुई है। राजधानी भोपाल में शुक्रवार को 1 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वर्तमान में प्रदेश में 47 हजार 986 नए संक्रमित मरीज हैं।
शुक्रवार को प्रदेश में 78 हजार 71 लोगों की जांच की गई। सभी 52 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। 6 जिलों में 8 मौतें भी रिपोर्ट हुई। भोपाल-इंदौर में 2-2 और धार, जबलपुर, खरगौन, टीकमगढ़ में 1-1 मौत रिपोर्ट हुई है। राहत की बात यह है कि 8558 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कोरोना से 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 9 लाख 41 हजार 940 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं। कोरोना के कारण प्रदेश में अब तक 10 हजार 656 लोगों की जान जा चुकी है।
भोपाल में 1098, इंदौर 679, जबलपुर 390, बैतूल में 117, छतरपुर 108, दतिया 146, धार 111, ग्वालियर 119, होशंगाबाद 119, खरगौन 116, रायसेन 159, राजगढ़ 101, सागर 111, सीहोर 146, सिवनी 118, उज्जैन 115, विदिशा 148 समेत अन्य जिलों में संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में 902 संक्रमित और संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। इनमें से 162 ऑक्सीजन पर हैं। भोपाल में 293 में से 43 और इंदौर में 196 में से 82 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं।