इंदौर। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के कार्यालय में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी और नमूना सहायक सुधाकर बनसिंगे का रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने दोनों को निलंबित कर दिया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी से परेशान एक मसाला व्यापारी ने रिश्वत दी और चुपचाप इसका वीडियो भी बना लिया। बाद में मुख्यमंत्री कार्यालय तक इसकी शिकायत कर दी। इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और कार्रवाई की।
मसाला व्यवसायी से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए इंटरनेट मीडिया पर तीन वीडियो क्लिप प्रसारित हो गए थे। इन वीडियो क्लिप में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोलंकी और नमूना सहायक बनसिंगे द्वारा वाहन पर मसाला बेचने के लिए कोई कार्रवाई न करने का आश्वासन दिया। इसके बदले रिश्वत ली गई।
एक वीडियो में व्यापारी द्वारा दी गई रिश्वत बनसिंगे अपने बैग में रखते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान बनसिंगे ने व्यापारी काे आश्वासन दिया कि वह उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने देगा। बनसिंगे ने यहां तक कहा कि अगर कोई खाद्य अधिकारी आता है तो मुझे फोन करना।
शिकायतकर्ता व्यापारी दो वाहनों पर अलग-अलग इलाकों में मसाला बेचता है। एक वीडियो में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सोलंकी और उसकी बातचीत हो रही है।
सोलंकी: व्यापारी को समझाते हुए- मसाला की पैकिंग पर बैच नंबर, मैन्यूफेक्चरिंग डेट, वजन अौर पता लिखवा लेना। बाकी तो ठीक है, हो जाएगा। व्यापारी: सर मेरी मसाले की दो गाड़ियां मोहल्ले-मोहल्ले घूमती हैं।
सोलंकी: गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा।
व्यापारी: वह तो ठीक है सर लेकिन सुधाकर साहब कह रहे थे। हमने कहा पांच कर देते हैं लेकिन कह रहे थे ज्यादा लगेंगे।
सोलंकी: हां ठीक है, कर देना अब टीम भी बढ़ गई है।
व्यापारी: तो कितने कर दें सर।
सोलंकी: तुम्हारी क्या देने की इच्छा है?
व्यापारी: हम सोच रहे थे दस-दस हजार रुपये कर दें।
सोलंकी: वह मानेगा नहीं।
व्यापारी: तो आप बता दीजिए?
सोलंकी: बात कर लेना। थोड़े और बढ़ा देना।