भोपाल। उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत जो कि निजी जीवन मे रामलीला के दशरथ भी है,ने मीडिया के सामने एक बयान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभाव पर ही सवाल खड़े कर दिए है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का कहना है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट नही मिलेगा। भाजपा के विधायक जन प्रतिनिधियों को बंशीधर भगत ने चेतावनी भी दी और कहा कि अब नरेंद्र मोदी के नाम पर किसी की भी नैया पार नहीं होगी । उन्होंने माना कि लोगों ने नरेंद्र मोदी के नाम पर बहुत वोट दे दिए हैं। अब विधायक जन प्रतिनिधियों को लोगों के बीच जाकर परफॉर्म करना होगा ,तभी जनता उनको वोट देगी इसके साथ ही उन्होंने आने वाले चुनाव को लेकर खराब परफॉर्मेंस वाले विधायक जन प्रतिनिधियों को टिकट न देने की बात भी कही है।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने साफ कहा कि जिन विधायक जन प्रतिनिधियों का परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा, उनको ही आगामी चुनाव में टिकट दिए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने यह बात क्या सोचकर कही यह तो वही बेहतर बता सकते हैं, लेकिन इससे यह साफ हो गया है कि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष को भी अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वह भरोसा नही रहा जिससे उनके नाम पर वोट मिल स्के उनकी इस बात का मतलब राजनीतिक गलियारों में अलग अलग निकाला जा रहा है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के इस बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि कांग्रेस पहले से ही जो कहती आई है, अब वही सच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत के होठों पर आ गया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर ने यह भी स्पष्ट किया है कि 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। इन चुनावों में जीतने के लिए विधायकों को पहले से कही अधिक कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। बंशीधर का कहना है कि इस बार विधायकों को चुनाव में जीतने के लिए स्वयं ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों के सामने अपनी प्रतिभा को दिखाना होगा और लोगों से वोट प्राप्त करने होंगे। प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा, इस बार मोदी लहर के सहारे अब किसी की भी नैया पार नहीं होगी। स्वयं ही विधायकों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, सबको प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जाना होगा और वहां लोगों से वोट मांगने होंगे उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष ने स्वीकार किया कि, पहले की तरह अब ऐसा नहीं होगा कि मोदी के नाम से ही विधायकों को वोट मिल जाएगा। उनकी नजर में परिस्थितियों में बदलाव आ गया है ।पहले के नाम से जैसी मोदी लहर अब नही है।