ग्वालियर। कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला और उनकी पत्नी पुष्पा के बैंक लॉकर से कोविड लॉकडाउन के एक करोड़ रुपये ज्यादा के जेवरात गायब हो गए। बार-बार शिकायत के बावजूद बैंक और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की गई है।
26 फरवरी 2020 को लॉकर में थे जेवरात
कांग्रेस नेता बालेंदु शुक्ला और उनकी पत्नी पुष्पा शुक्ला का लॉकर एक नेशनल बैंक में हैं। जिसमे उन्होंने एक करोड़ रुपए से ज्यादा के जेवरात सुरक्षा के लिए रखे थे। पुष्पा ने आखिरी बार 26 फरवरी 2020 को लॉकर खोला था तब जेवरात आदि सामान सुरक्षित था। लेकिन 25 जून 2021 को पुष्पा शुक्ला ने बैंक जाकर लॉकर खोला, तो लॉकर पूरी तरह खाली था उसमे रखे जेवरात गायब थे। जब पुष्पा ने बैंक से पूछा तो बैंक ने पुलिस को मामले की सूचना नहीं दी। बैंक अधिकारियों ने पुष्पा को बताया कि लॉकर में मौजूद सामान की पूरी जिम्मेदारी लॉकर मालिक की है।
अब पुष्पा ने कानूनी लड़ाई का फैलसा लिया
पुष्पा ने इस मामले की पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज़ कराई है लेकिन पुष्पा शुक्ला की शिकायत के बावजूद इस मामले में कुछ नहीं किया गया था, अधिकारियों का कहना है कि ये लॉकर तभी खोले जा सकते हैं, जब बैंक और ग्राहकों की चाबियां एक ही समय में इस्तेमाल की जाएं।
आपको बतादें कि बालेंदु शुक्ला 2009 तक कांग्रेस में थे, बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया था, लेकिन सिंधिया के भाजपा में आने के बाद शुक्ला फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए।