मध्यप्रदेश। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने वर्ष 2021 की परीक्षा को लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तिथियां जारी कर दी हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा 2021 के लिए परीक्षा फॉर्म 7 सितंबर से 15 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। अगर 15 अक्टूबर तक कोई विद्यार्थी फॉर्म नहीं भर पाता है तो विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भर सकता है। इधर एमपी बोर्ड के दसवी और बारहवीं के परीक्षा फार्म भरने को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं हो पाई है । बीते कई सालों से 12 अगस्त तक परीक्षा फार्म भर जाते थे । इस बार अफसरों के बीच गतिरोध के कारण ये मामला अधर में लटका है। 10वीं और 12वीं के परीक्षा फॉर्म भरने के साथ-साथ केंद्रीय बोर्ड ने 9वीं और 11वीं के रजिस्ट्रेशन की तिथियां भी जारी कर दी है। 7 सितम्बर से 4 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे जा सकेंगे । विलंब के साथ के साथ 5 शुल्क नवंबर से 13 नवंबर तक फॉर्म भरे जा सकेंगे।
सीबीएसई ने 2020-21 सत्र के लिए कक्षा 9 से 12 तक की वार्षिक परीक्षा के लिए सिलेबस को 30 फीसदी तक कम भी किया है। सिलेबस में यह कटौती सिर्फ एक साल के लिए ही है। 2021 की वार्षिक परीक्षा के बाद 9वीं और 11वीं के स्टूडेंट्स को पूरा सिलेबस 10वीं और 12वीं में पढना होगा। कोरोना के सीबीएसई बोर्ड ने सेकेंडरी लेवल पर मैथ के सिलेबस में एप्लाइड मैथमेटिक्स का एक नया विकल्प जोड़ दिया है। इस विषय को वर्तमान सत्र 2020-21 से ही लागू किया है। जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं में बेसिक गणित पढ़ी है, वे 11वीं में एप्लाइड मैथ का विकल्प चुन सकते हैं। इसके अलावा सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के प्रश्न पत्रों में बदलाव दिखेगा। विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में अब 20 फीसदी ऑब्जेक्टिव सवालों के जवाब देने होंगे। पहले केवल 10त्र ऑब्जेक्टिव सवाल ही परीक्षा में आते थे। यह नियम इसी सत्र यानी 2020-21 से सीबीएसई में लागू होने जा रहा है। सीबीएसई का यह आदेश ज्यादातर स्कूलों में पहुंच चुका है।