21.3 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

सीएम शिवराज ने इस योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

Must read

सीहोर। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित स्व-सहायता समूह को ऋण वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने महिलाओं को सशक्त और सक्षम बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। सीएम शिवराज के कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए। इस माैके पर विधायक सुदेश राय सहित सहित बड़ी संख्या में स्व-सहायता समूह की महिला मौजूद रहीं। सीएम ने कहा – आत्मसम्मान और आत्मविश्वास से जीवन-यापन के लिए धन बहुत जरूरी है, इसलिए मैं चाहता हूं कि हमारी बहनें आर्थिक रूप से सशक्त और सक्षम बनें, आजीविका मिशन से हमें इस ध्येय की प्राप्ति में बहुत मदद मिल रही है।

 

बहनों को आर्थिक रूप से संपन्न बनाने कर रहे बैठक सीएम शिवराज ने कहा – प्रदेश की बहनों के स्व सहायता समूह को बैंकों से ऋण प्राप्त होता रहे और वह आगे बढ़ती रहें, इसके लिए मैं स्वयं बैंकों के साथ बैठकें करता हूं। सीएम ने स्व-सहायता समूह की बहनों को भरोसा दिलाया कि वे हर कदम पर उनके साथ हैं। बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की। मुझे गर्व है कि एमपी में आज 41 लाख लाड़ली लक्ष्मी हैं। अब हम लाड़ली लक्ष्मी 2.0 योजना करने वाले हैं।

 

 

सीएम ने कहा पंचायत, नगर पालिका, पार्षद, मेयर और सरपंच आदि पदों पर 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदेश की बहन-बेटियों को दिया। अब बहने बड़े-बड़े पदों पर वे सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। सीएम शिवराज ने स्व-सहायता समूह की बहनों से आग्रह किया कि आप अपने उत्पाद को आजीविका मार्ट पोर्टल के माध्यम से बेचने का प्रयास कीजिए। ऑनलाइन पोर्टल में प्रोडक्ट अपलोड करने से आपको घर बैठे ही ऑर्डर मिलने लगेंगे।

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ग्राम जैत के भ्रमण पर निकले तो लोगों ने उनका स्वागत किया। लोगों ने गलियों को साफ कर फूलों से सजाया। मुख्यमंत्री ने भी ग्रामीणों से बात की और निर्माण और सड़क पर आने वाले नाले के पानी को रोकने के लिए अधिकारी को मौके पर ही निर्देश दिए। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का शाॅल श्रीफल, फूलमालाओं और तौलिया आदि से अवगत किया। मुख्यमंत्री ने बेटियों से दुलार किया और उनसे खूब मन लगाकर पढ़ने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने नवदम्पतियों को भी आशीर्वाद दिया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!