इंदौर। पूर्ववर्ती सरकार में बहुचर्चित रहा हनी ट्रेप मामला एक बार फिर सुर्खियों में है । इस बार इसके चर्चित होने की वजह इंदौर के.के.कुलश्रेष्ठ व मामले की आरोपी श्वेता विजय जैन की एकांत में मुलाकात है। इसके फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने पर जेल मुख्यालय ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बुधवार को उपयुक्त फोटो वायरल होने से जेल महकमे में हड़कंप मच गया। वायरल फोटो में कुलश्रेष्ठ एक कुर्सी पर बैठे हैं और श्वेता उनके सामने खड़ी है । वह जीन्स व शर्ट पहने हुए है। जेलर का यू किसी कैदी से इस तरह एकांत में चर्चा करना नियमों के विपरीत है।
बहरहाल, वायरल फोटो मामले व इस मुलाकात की जांच के विभागीय मुख्यालय डीआईजी संजय पांडे का सौंपी गई है। श्री पांडे जांच के लिए बुधवार को इंदौर पहुंचे व मामले की तहकीकात की। गौरतलब है,कि इससे पहले इसी जेल की तत्कालीन अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने हनी ट्रैप से जुड़ी महिला आरोपियों के लिए पेरोल संबधी नस्ती जेल मुख्यालय भेजने की तैयारी कर ली थी। इसका खुलासा होने पर मामला इतना तूल पकड़ा, कि विभाग को अधीक्षक का तबादला करना पड़ा है।