भोपाल। उत्तराखंड की चुनावी जंग में भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की फौज उतार दी है। हरिद्वार ज़िले के विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी का चुनाव प्रचार करने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे तो उन्होंने राह चलते हुए लोगों से वोट तो मांगे ही, एक बारात में शरीक होकर दूल्हे राजा से भी भाजपा के लिए सिफारिश कर दी। हरिद्वार की सीटों पर 10 फरवरी को चुनाव प्रचार के लिए कूदे चौहान ने खास तौर से कांग्रेस को निशाने पर रखा और तुष्टिकरण से लेकर वंशवाद तक के आरोप लगाए। कहीं उन्होंने कांग्रेस को केकड़ा पार्टी कहा तो कहीं राहुल गांधी की तुलना कॉमेडियन कपिल शर्मा से की।
हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधायक सुरेश राठौर की विधानसभा ज्वालापुर में रोड शो किया। चौहान ने राठौर के पक्ष में आम रास्तों से गुज़रते हुए लोगों से वोट मांगे। इसी दौरान एक बारात मिलने पर चौहान प्रचार वाहन से उतरकर दूल्हे के पास पहुंचे और उसे फूलमाला पहनाते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की। इस घटनाक्रम का एक रोचक वीडियो समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी किया। ज्वालापुर में मीडिया से बात करते हुए चौहान ने कहा कि राहुल गांधी और केजरीवाल उत्तराखंड के लिए राहु केतु की तरह हैं, जो प्रदेश के विकास को ग्रहण लगा सकते हैं।
इससे पहले शिवराज सिंह चौहान ने स्वामी यतीश्वरानंद की विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण में जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद और तुष्टिकरण के आरोप लगाए।उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड लगातार विकास कर रहा है इसलिए जनता फिर भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। इस बीच चौाहन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना कॉमेडियन कपिल शर्मा से करते हुए कहा कि राहुल को कोई गंभीरता से नहीं लेता।