G-LDSFEPM48Y

शादी रचा रहा था दूल्हा, पुलिस लेकर पहुंच गई धर्मपत्नी

उज्जैन। MP के उज्जैन में गुरुवार को एक शादी में हंगामा खड़ा हो गया। दूल्हा यहां दुल्हन के साथ फेरे लेने की तैयारी में था उससे पहले दूल्हे की पहली पत्नी आ धमकी और शादी में बवाल मचा दिया। ये वाकया उज्जैन के विक्रम नगर में हो रही शादी में हुआ।

 

राजस्थान से बारात लेकर आया था दूल्हा

 

राजस्थान के प्रतापगढ़ के चौकड़ी गांव में रहने वाले हरीश गौड़ की दो साल पहले मंदसौर में पूजा नाम की लड़की से शादी हुई थी। शादी के कुछ समय तक तो सब ठीकठाक चल रहा था, लेकिन बाद में हरीश ने पूजा को दहेज न लाने के लिए प्रताड़ित किया। करीब तीन महीने पहले सास नंदू बाई, ससुर बाबूलाल गौड़ पति हरीश ने पूजा को घर से निकाल दिया था। पूजा को घर से भगाने के बाद हरीश की शादी उज्जैन की सपना दायमा से तय की गई। सपना विक्रम नगर स्टेशन के पास भृतहरि नगर में रहती है।

 

पत्रिका से मिला दूसरी शादी का सुराग

 

दूसरी लड़की से शादी तय होने के बाद हरीश गौड़ के परिवार ने अपने रिश्तेदारों को शादी की पत्रिका बांटी। कुछ दिनों पहले पूजा के पिता देवी लाल के हाथ पत्रिका लग गई। पत्रिका के देखते ही उनके होश उड़ गए, क्योंकि उसमें शादी की तारीख 10 फरवरी 2022 लिखी हुई थी। उन्होंने तुरंत घरवालों को बताया और मंदसौर एसपी को भी शिकायत की. बाद में पूजा ने प्रताप गढ़ थाने में सास नंदूबाई, ससुर बाबूलाल और पति हरीश के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का केस दर्ज कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!