भोपाल। मध्य प्रदेश में अब 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे। इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने शनिवार को आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि प्रदेश के सभी स्कूल अब शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगे। साथ ही कक्षा पहली से 12वीं तक के छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति फिर से सुनिश्चित की जाएगी।
स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी स्कूलों और जिम्मेदारों से अपील की है कि 100 प्रतिशत उपस्थिति का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए. हालांकि, कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को ध्यान रखते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के भी निर्देश दिया गया है।
1 फरवरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही हैं कक्षाएं प्रदेश में ऑफलाइन कक्षाएं 1 फरवरी से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित हो रही हैं। इससे पहले 31 जनवरी तक स्कूलों को कोरोना वायरस की तीसरी लहर के चलते बंद करने का आदेश दिया गया था। बता दें कि मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्यों में अब स्कूल खुल गए हैं। सोमवार से उत्तर प्रदेश में छोटी कक्षाओं के बच्चों के लिए भी स्कूल खुल जाएंगे। वहीं, दिल्ली में स्कूलों को खोल दिया गया है।