ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भाजपा के मंत्री अब लोन पॉलिटिक्स कर रहे हैं। लोगों को ज्यादा से ज्यादा लोग दिलवाने की कोशिश है। ग्वालियर पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट ने भी यही कोशिश की। इसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो शुक्रवार का है।शुक्रवार को प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर आए थे। इस दौरान वे सियासत का मुद्दा बनी इंटक मैदान नवीन मंडी पहुंचे। उनके साथ ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर भी थे। सिलावट ने सब्जी व्यापारियों के हालचाल पूछे। इसी दौरान एक महिला सब्जी व्यापारी से सिलावट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने महिला व्यापारी से कहा कि अम्मा! लोन दिलवा देते हैं आपको। इससे आपको व्यापार अच्छा चलेगा। महिला व्यापारी ने भी तपाक से कह दिया कि धंधा ही नहीं चल रहा है, ऐसे में लोन चुकाएंगे कैसे। इस पर सिलावट कुछ नहीं बोले। इसके बाद ऊर्जा मंत्री को बात करने के लिए आगे कर खुद चलते बने
मंत्री सिलावट ने मंडी में केले भी खाए। साथ ही, मंडी को लेकर दिए धरने पर जुबानी हमला बोला। कहा कि जब मुख्यमंत्री थे, तब याद आई नहीं। अब आ कर धरना देने से फर्क नहीं पड़ेगा। सब्जी बेचने वाली बात पर कहा कि मैने सब्जियां बेची है, इसलिए इनका दर्द समझता हूं।गौरतलब है कि पिछले एक महीने से हजीरा सब्जी मंडी विवाद को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने है। यही वजह है कि सूबे के मुख्यमंत्री से लेकर स्थानीय मंत्री और नेता इस विवाद को हल करने में जुटे हैं।
ग्वालियर। हजीरा सब्जी मंडी में जायजा लेने पहुंचे प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट और प्रद्युम्न सिंह तोमर ने एक महिला सब्जी कारोबारी को दस हज़ार का लोन देने का ऑफर दिया। लेकिन महिला ने कहा कि “जब धंधा नही चल रहा तो लोन भरेगी कहां से”। मंत्री ने कहा कि तुम्हारे बेटे के नाम से लोन देते है, महिला ने कहा कि 2 बेटे पढ़े लिखे हैं नौकरी नही है तो वो लोन कैसे भरेंगे। मंत्री ने कहा वो भी सब्जी बेचेंगे तो कमाई होगी”। लेकिन महिला ने साफ इंकार कर दिया, आखिर में दोनों मंत्री महिला के ठेले से खिसक लिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री बोले- अम्मा लोन ले लो, महिला बोली- कमाई नहीं कहां से भरूंगी
ग्वालियर की हजीरा सब्जी मंडी में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट जायजा लेने पहुंचे थे,सिलावट के साथ स्थानीय विधायक ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे। जब दोनों मंत्री सब्जी दुकानदारों से मंडी की व्यवस्थाओं और कारोबार के बारे में जानकारी ले रहे थे, तब एक महिला दुकानदार ने मंत्री से अपना धंधा न चलने की शिकायत की। महिला दुकानदार का कहना था कि हजीरा मंडी में कुल 200 दुकानदार थे, इंटक मैंदान में शिफ्ट नई मंडी में 400 से ज्यादा कारोबारी आ गए है। ऐसे में उनका कारोबार नही चल रहा है। इस पर मंत्री प्रधुम्न ने महिला को लोन लेने के लिए कहा, लेकिन महिला ने धंधा न चलने का हवाला देकर लोन लेने से मना कर दिया। इसके बाद प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने महिला से कहा कि माता जी आपको फ्री में दस हज़ार रुपए का लोन दे रहे हैं, तब महिला ने कहा कि जब धंधा ही नही है तो लोन कहां से भरूंगी। मंत्री सिलावट ने कहा कि आपके बेटा है, तब महिला ने बताया कि उसके 2 बेटे हैं, एक की शादी कर दी है, दोनों पढ़े लिखे हैं, लेकिन नौकरी नही है, ये सुन मंत्री सिलावट ने कहा कि तुम्हारे बेटे के नाम से लोन देते हैं, तब महिला ने कहा उनकी नौकरी नही है तो वो लोन कहां से भरेंगे, तब मंत्री सिलावट बोले कि नौकरी नही है तो उनको सब्जी की दुकान पर धंधा कराओ, दुकान पर बैठाओ, महिला ने तपाक से कहा कि जब मेरा ही धंधा नही चल रहा तो बच्चों को क्या बैठाउँ। महिला की खुद्दारी देखकर प्रभारी मंत्री सिलवट भी वहां से खिसक लिए घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मंत्री बोले- लोन के लिए जागरूक करना हमारा फर्ज
मंत्री प्रधुम्न सिंह का कहना है कि सरकार की योजना के तहत ठेला व्यवसायियों को लोन के लिए बताया जा रहा है। जनता को जागरूक करना हमारा फर्ज है वो कर रहे हैं कोई लोन ले या न ले उनकी मर्जी है। हजीरा मंडी में कारोबारी खुश है, कोई दिक्कत होगी तो हम मदद के लिए बैठे है।