राजगढ़। राजगढ़ जिले में एक दलित दूल्हे ने DJ की धुन पर घोड़ी चढ़ जुलूस की तैयारी की तो गांव के दबंगों का कहर टूट पड़ा, दबंगों की भीड़ ने दलित दूल्हे के जुलूस रोका, DJ बंद कराया, और फिर दूल्हे के पंडाल और घर मे पथराव कर दिया। घटना के बाद कलेक्टर SP मौके पर पहुंचे और दूसरे दिन पुलिस के पहरे में बारात का जुलूस निकाला।पुलिस ने हंगामा करने वाले 38 लोगों पर नामजद FIR करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं हंगामा करने वाले 3 दबंगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त किया जा रहा है।
दलित दूल्हे के जुलूस पर दबंगों का कहर टूटा
राजगढ़ जिले के माचलपुर थाना क्षेत्र के कचनारिया गांव में दलित दूल्हे के जुलूस के दौरान शनिवार रात जमकर हंगामा हुआ। कचनारिया राजेश अहिरवार की शादी हो रही है, शनिवार को सामाजिक भोज और रात को राजेश का जुलूस निकाला जाने की तैयारी थी। शनिवार करीब साढ़े दस बजे राजेश की जुलूस की तैयारी थी, DJ पर जुलूस निकलने वाला था उसी दौरान गांव के दबंग शादी में पहुंच गए। जुलूस निकालने की बात को लेकर दबंगों और दूल्हे के परिवार में बहस हो गई, इससे नाराज दबंगों ने राजेश के घर लगे शादी के पंडाल को गिरा दिया, घर मे बनी रसोई खाना सब फेंक दिया। इसके साथ ही दबंगों ने पथराव कर दिया। पथराव के बाद भगदड़ मच गई, शादी में काम करने वाले हलवाई और कई मेहमान भाग निकले, पथराव औऱ अफरा-तफरी में 6 लोग घायल हो गए।
पुलिस के साए में निकली बारात
कचनारिया गांव में हुए हंगामा की खबर लगते ही माचलपुर थाना से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा, रात में ही SP प्रदीप शर्मा कचनारिया पहुंचे, चार थाना क्षेत्रों का पुलिस बल बुलाकर गांव को पुलिस छावनी बना दिया। लेकिन इसके पहले ही हमला करने वाले दबंग गांव से भाग निकले। माचलपुर थाना थाना में दलित परिवार की शिकायत पर 38 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई, वहीं रात में ही दबिश देकर 11 अरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। रविवार दोपहर दलित दूल्हे राजेश का जुलूस निकाला गया। इस दौरान चार थानों का पुलिस बल गांव में तैनात रहा। दूल्हे राजेश ने धोड़ी पर बैठकर डीजे के साथ जुलूस निकाला। राजगढ़ SP प्रदीप शर्मा के मुताबिक आरोपियों के हथियार छीने जाएंगे। कचनारिया गांव के तीन आरोपियों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।