सीएम शिवराज कोरोना पाजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पाजिटिव हो गए हैं, उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सीएम शिवराज ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है, मैंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया है जिसमें मैं पाजिटिव आया हूं। मुझे सामान्य लक्षण हैं।

कोविड 19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। कल भी संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में, मैं वर्चुअली शामिल रहूंगा। पिछले कुछ समय में मेरे संपर्क में आए लोगों से अनुरोध है कि वह भी अपना टेस्ट करवा लें, तथा कोविड गाइड लाइन का पालन करें। गौरतलब है कि इसके पहले भी सीएम शिवराज सिंह चौहान एक बार कोरोना पाजिटिव आए थे

 

पूर्व सीएम ने कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा, मां पीतांबरा से प्रार्थना है कि आप यथाशीघ्र स्वस्थ होकर पुनः सार्वजनिक जीवन में सक्रिय हों। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने ट्वीट में लिखा, बाबा महाकाल से आपके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!