22.7 C
Bhopal
Sunday, November 17, 2024

रेलवे यात्रियों को महत्वपूर्ण ख़बर, आज से कुछ ट्रेनों के बदले मार्ग

Must read

21 फरवरी से अमृतसर एक्सप्रेस MP से 3 घंटे देरी से गुजरेगी

 

ग्वालियर। दिल्ली पंजाब की यात्रा करने वाले लोगों के लिए ये अहम खबर है। अंबाला मंडल के कौलसेरी-धुरी-अलाल-सेखा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो रहा है। जिसके चलते रेल प्रशासन ने कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन किए है। 21 फरवरी से कुछ ट्रेनें 28 फरवरी तक बदले हुए मार्ग से संचालित होंगी।

 

नोट करें… इन ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं

 

अंबाला मंडल के कौलसेरी-धुरी-अलाल-सेखा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग का काम होने के चलते रेलवे प्रशासन ने कुछ गाड़ियों के ट्रैक बदले हैं। इससे दिल्ली- पंजाब आने जाने वाले यात्रियों पर असर होगा। अंबाला-सरहिंद, भटिंडा-जाखल से ऐसी ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से अलग-अलग तारीख में चलेंगी। ग्वालियर होकर आने और जाने वाली ऐसी 4 जोड़ी ट्रेनें हैं।

 

अमृतसर एक्सप्रेस MP से 3 घंटे देरी से गुजरेगी

 

अमृतसर से छत्रपति शिवाजी टर्मिनल मुंबई जाने वाली

 

अमृतसर- CST एक्सप्रेस गाड़ी आठ दिन तक तीन घंटे की देरी से चलेगी। रेलवे ने अमृतसर एक्सप्रेस को 21 से 28 फरवरी तक अमृतसर स्टेशन पर 3 घंटे री-शेड्यूल किया। लिहाज़ा अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर सहित MP से गुजरने वाले स्टेशनों पर अपने निर्धारित समय से 3 घंटे की देरी से आएगी, जबकि ट्रेन नंबर 12752 जम्मूतवी-नांदेड़ एक्सप्रेस 27 फरवरी को 2 घंटे के लिए जम्मूतवी स्टेशन पर रीशेड्यूल की गई है। जिसके चलते ये ट्रेन MP के ग्वालियर, बीना और इटारसी स्टेशन से अपने निर्धारित समय से 2 घंटे की देर से आएगी।

 

ग्वालियर- अहमदाबाद के रूट में भी बदलाव किया

 

रेलवे ने ग्वालियर से चलने वाली ग्वालियर- अहमदाबाद एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया है। राजस्थान में रेलवे ट्रैक पर काम होने के चलते ये बदलाव किया गया है। जयपुर  रेलवे मंडल के नरेना-साखुन सेक्शन पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके चलते 27 फरवरी से ट्रेन नंबर 22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्सप्रेस ब्यावर नही जाएगी। ब्यावर की बजाए फुलेरा, डेगाना, जौधपुर और मारवाड़ होकर अहमदाबाद चलाई जाएगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!