कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार देर शाम एक भयावह हादसा हो गया, जिसमें बच्चियों सहित 13 महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई। कुशीनगर जिले के नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में एक विवाह समारोह के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां कुएं के पास जमा हुई थी और पारंपरिक रस्में निभा रही थी। इसी दौरान कुएं का स्लैब टूट गया और करीब 22 महिलाएं, लड़कियां कुएं में गिर गईं, जिसमें 13 महिलाओं की मौत हो गई, जिसमें कुछ बच्चियां भी शामिल है
स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से 9 महिलाओं को बचाया लिया। लेकिन इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। हादसे के कारण शादी की खुशी मातम में बदल गई। हादसे की सूचना मिलते ही आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। बीती रात यह हादसा होने के कारण राहत एवं बचाव कर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव के स्कूल टोला में माटीकोडवा (विवाह पूर्व कार्यक्रम) के दौरान महिला व युवतियां कुएं की पटिया पर खड़ी थीं। इसी दौरान ज्यादा वजन के कारण कुएं का लकड़ी का पटिया टूट गया और स्लैब पर खड़ी 22 महिलाएं व लड़कियां भी कुएं में गिर गईं। अचानक बड़ी संख्या में महिलाएं और लड़कियां कुएं में गिरने से अफरा-तफरी मच गई।
नौरंगिया गांव के स्कूल टोला निवासी परमेश्वर कुशवाहा के बेटे की आज शादी होने वाली थी। बुधवार रात हल्दी की रस्म अदा की जा रही थी और इसी दौरान परिवार और मोहल्ले की महिलाएं कुछ पारंपरिक रस्म निभाने के लिए कुएं के पास गई थी। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी थे।