ग्वालियर। 10 फरवरी को ग्वालियर में करीब 60 लाख रुपए जेवरात और नगदी चोरी करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोच लिया है। ग्वालियर पुलिस ने CCTV फुटेज के जरिए दिल्ली तक पीछा किया, जहां से तीन आरोपियों को दबोच लिया। चोरों का एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरोह ने चोरी के लिए OLX से कार खरीदी, इसके बाद पहले आगरा में चोरी की, उसके बाद ग्वालियर आकर चोरी की वारदात की।
चोर ले गए जेवरात, बिना गहनों के विदा हुई थी बेटी
10 फरवरी की रात हजीरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रहने वाले पूरन सिंह राठौर की बेटी भावना की गोला का मंदिर स्थित एक मैरिज गार्डन में शादी हुई थी। पूरन सिंह औऱ उनके भाई अर्जुन सिंह के परिवार घर में ताला लगाकर बेटी के विवाह की रस्मों के लिए मैरिज गार्डन में थे। दोनों घरों की अलमारियों में बेटी के आभूषण रखे गए थे। रात 12 बजे चोरों ने सेंध लगाकर पूरन सिंह के घर से करीब 20 लाख रुपए कीमत का सोना और 4 लाख 60 हजार रुपए की नकदी उड़ा लिए। जबकि, अर्जुन सिंह के घर से लगभग 30 लाख के आभूषण ले गए थे। परिवार ने दुखी मन से बेटी को मां के पहने हुए आभूषण पहना कर विदा किया।
CCTV फुटेज का पीछा कर चोर गिरोह तक पहुंची पुलिस
10 फरवरी को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने क्राइमब्रांच को मामले की जांच सौंपी थी। क्राइमब्रांच ने आसपास के CCTV फुटेज खंगाले तो चोरी करने आए बदमाश एक सफेद रंग की I-20 कार से आए थे। कार के नंबर से पता चला कि इसे दिल्ली में OLX के जरिए खरीदा गया था, टोल नाकों के CCTV फुटेज खंगालते हुए पुलिस पीछा करती गई और दिल्ली पहुंच गई। चोरों द्वारा इस्तेमाल की गई कार का पुराना मालिक दिल्ली का एक व्यापारी निकला, पुलिस ने उससे कार के नए मालिक का संभावित ठिकानों का पता लगाया और दिल्ली के संगम बिहार और जहांगीरपुरी में दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
दिल्ली- कोलकाता के बदमाशों गैंग ने की वारदात
पकड़े गए आरोपियों में 2 दिल्ली और एक कोलकाता का रहने वाला है। पूछताछ में इन्होंने वारदात कबूल कर ली। आरोपियों का दिल्ली निवासी एक साथी अभी फरार है जो इस गिरोह का मास्टर माइंड है। पकड़े गए तीन आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि चोरी का सारा माल उसके पास है पुलिस ने मास्टरमाइंड की तलाश में दिल्ली के बुराड़ी में दबिश दी, लेकिन वो घर से फरार हो चुका था। आरोपियों ने बताया कि वो दिल्ली से 8 फ़रवरी को दिल्ली से रवाना हुए थे और पहले उन्होंने आगरा में एक घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद 9 फरवरी की रात में ग्वालियर आए यहां सुभाष नगर इलाके में पूरन सिंह राठौर के शादी वाले सुने घर मे चोरी की वारदात अंजाम दिया। ग्वालियर में बदमाशों ने पहले पूरन सिंह और उनके भाई के घरों में रेकी की दरवाजा खटखटाकर देखा, जब उन्हें यकीन हो गया तो महज 20 मिनट के अंदर चोरों ने 60 लाख से ज्यादा के जेवरात और नकदी उड़ा ली।